Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मोदीजी के जन्मदिवस पर रक्त दान करने उमड़े युवा, भिलाई में 3 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन, कई सेंटर पर अभी भी लिया जा रहा रक्त

भिलाई,असल बात भिलाई नगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज प्रारंभ "सेवा पखवाड़ा" के तहत वैशाली नगर विधानसभा के सभी सेंट...

Also Read

भिलाई,असल बात



भिलाई नगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज प्रारंभ "सेवा पखवाड़ा" के तहत वैशाली नगर विधानसभा के सभी सेंटर्स में रक्तदान करने युवाओं की बड़ी संख्या भिलाई में देखने को मिली। हर सेंटर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते दिखाई पड़े। 


आपको बता दें कि हर सेंटर में सैकड़ों युवाओं ने आज रक्त दान किया, जिसमें युवतियों की संख्या युवकों से काफी अधिक रही। रक्तदाताओं को विधायक रिकेश सेन और जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने प्रमाण पत्र और हेलमेट भेंट कर उनसे सदैव हेलमेट पहन यातायात नियमों का पालन करते हुए दुपहिया वाहन चलाने की अपील की। 


भिलाई भाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने बताया कि आज सुबह स्वच्छता अभियान के साथ ही सेवा पखवाड़ा का वैशाली नगर विधानसभा में विधायक रिकेश सेन द्वारा शुभारंभ किया गया। यह पखवाड़ा आज से 02 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन गांधी जयंती तक अलग-अलग जनसेवा और जन स्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आज ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सेवा पखवाड़ा में रक्तदान के मद्देनजर रूंगटा कॉलेज R1, रूंगटा कॉलेज R2, एमजे कॉलेज, श्री शंकराचार्य कॉलेज, सूर्या मॉल, होटल अमित इंटरनेशनल, होटल सेंट्रल पार्क, महिला कॉलेज सेक्टर 9 सहित अन्य स्थलों पर सेंटर तैयार कर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालयीन विद्यार्थी, क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किए हैं। सुबह से शाम तक लगभग 3 हजार से अंधा रजिस्ट्रेशन हुए हैं और अभी भी कुछ सेंटर में रक्त लिए जा रहे हैं। 


श्री सेन ने कहा कि युवाओं का मोदीजी के जन्मदिवस पर इतनी बड़ी संख्या में किया जा रहा रक्तदान एक तरह से जन सेवा, समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण है जो कि लोगों को एकजुट कर जीवन बचाने का संदेश दे रहा है। रक्तदान करने वाले युवाओं को विधायक ने नि: शुल्क हेलमेट भेंट करते हुए उनसे हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने की अपील की। साथ ही जन सेवा के इस अभियान में भाग लेने और मानवता की शक्ति बनने के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया।


विधायक रिकेश सेन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सेवा पखवाड़ा पर अलग-अलग आयोजन होंगे। तय कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर में बड़े अस्पतालों के अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर सभी का नि:शुल्क चेकअप करेंगे और दवाई भी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज 75 वर्ष के हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान प्रारंभ किया है। जिसके तहत 1,000 जिलों में रक्तदान शिविर आज किया गया। कल 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक मंडल में रक्तदान, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांगजनों को सहायता और मोदी विकास मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्कूलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों, और विरासत स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।


वैशाली नगर में बन जाएगा वर्ल्ड रेकॉर्ड-सेन

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इससे पहले लगभग 2800 लोगों के रक्त दान का है। आज मोदीजी के जन्मदिवस पर जिस तरह युवाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है नतीजतन आज नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है। संबंधित आब्जर्वेशन टीम को दस्तावेज और रिकार्डिंग उपलब्ध कराई जा रही है। रात 9 बजे तक रक्तदान शिविर जारी है, इसलिए सभी अलग-अलग सेंटर की संख्या प्राप्त होने पर वास्तविक यूनिट्स की जानकारी मिल सकेगी।

असल बात,न्यूज