Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,परसों,मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार दुर्ग में रहेगी.छ.ग.राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक, सभी सांसद विधायकों सहित 17 जिलों के कलेक्टर बैठक में उपस्थित रहेंगे, कई घंटे चलेगी बैठक,तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली बैठक,वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए उस दिन शहर में भारी वाहनों का आना पूर्णत प्रतिबंध, बसों के लिए भी अलग पार्किंग व्यवस्था,

दुर्ग,भिलाई . असल बात news.  दुर्ग जिले में कई वर्षों के बाद,सरकार की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक कितनी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित है इसका ...

Also Read


दुर्ग,भिलाई .

असल बात news. 

दुर्ग जिले में कई वर्षों के बाद,सरकार की बड़ी बैठक होने जा रही है. बैठक कितनी महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तो उपस्थित रहेंगे ही,पूरे के पूरे मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. इस तरह से उस दिन पूरा कैबिनेट यही उपस्थित रहेगा. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद दुर्ग जिले में शायद ही कभी ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मुख्यमंत्री और सभी मंत्री यहां एक ही समय में एक साथ कभी उपस्थित होने जा रहे हैं.यहां यह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्राधिकरण के पिछले पांच वर्षों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी तो वहीं अगले वर्षों की कार्य योजना भी तैयार की जाएगी. बैठक में सभी सांसद और विधायक भी उपस्थित रहेंगे तो वही उनके साथ 17 जिलों के कलेक्टर भी उपस्थित रहेंगे. जब इतने सारे वीवीआईपीस एक साथ एकत्रित होने वाले हैं बैठक लेंगे तो सबकी नजर इस बैठक की ओर होना स्वाभाविक है. जिला प्रशासन के द्वारा बैठक के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है. बैठक के दिन 19 सितंबर को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है.

अभी राज्य में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें शामिल होने भी यहां अलग-अलग दिनों में कई वीआईपी पहुंचने वाले हैं.दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री गजेंद्र यादव गुजरात से आज,वापस दुर्ग पहुंच गए हैं.अगर राजनीतिक नजरिए से देखा जाए तो पिछले पांच वर्षों के दौरान,दुर्ग जिले में,पिछड़ा वर्ग की राजनीति काफी सरगर्म रही है.तब प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जो इसी जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं पिछड़ा वर्ग से ही रहे थे.प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार बनी है तो निश्चित रूप से  पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए नई कल्याणकारी योजना बनाने और उन्हें नए सिरे से अपने साथ,साधने की जरूर कोशिश की जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाने के लिए सभी से जानकारियां एकत्रित की जाएगी तो वहीं प्राधिकरण ने पिछले पांच वर्षों के द्वारा उनका काम किया है उसकी भी समीक्षा की जाएगी और आगामी वर्षों के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय सुबह 11:00 बजे से यहां लगभग 5 घंटे तक रहने वाले हैं.सभी मंत्री भी करीब करीब इतने समय,तक यहां उपस्थित रहेंगे.

प्राधिकरण की बैठक 19 सितम्बर  को पूर्वान्ह 11 बजे पीडब्ल्यूडी सभा कक्ष दुर्ग में आयोजित है। बैठक की अध्यक्षता विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री साय करेंगे। उक्त बैठक में मंत्रीमण्डल के समस्त सदस्य, सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, विभागीय सचिव एवं सत्रह जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने उक्त बैठक की सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु जिले के अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपा गया हैं। इसकी तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में साइंस कॉलेज के सर्वपल्ली राधाकृष्णन सभागार में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की आज बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में पुलिस विभाग, वन, नगरीय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, जिला पंचायत, जिला सेनानी एवं अग्निशमन, लोक निर्माण, परिवहन, सीएसपीडीसीएल, स्वास्थ्य, पीएचई, उद्यानिकी, कृषि, जनसंपर्क, आबकारी, बिजली सुरक्षा, जिला सूचना, बीएसएनएल, खाद्य, शिक्षा एवं नगर निगम के अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। बैठक में सभी लाइजनिंग अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व सौपा गया है। साथ ही अवगत कराया गया कि लाइजनिंग अधिकारी के रूप में जिनकी ड्यूटी लगी है, उन्हें ही कार्य पर उपस्थित होना है। किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि की उपस्थिति स्वीकार नहीं किये जाएंगे। उक्त तिथि को जिले में माननीय मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गई है। 

सर्व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल,वनमंडलाधिकारी श्री दीपेश कपिल, सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री बजरंग दुबे,अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन सहित समस्त विभाग के अधिकारी, सभी लाइजनिंग ऑफिसर और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

 दुर्ग जिले में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विशेष रूट डायवर्सन एवं पार्किंग योजना बनाई गई है। इस दौरान विभिन्न जिलों से आने वाले बसों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

*दुर्ग जिले से लगी सीमाओं से आने वाले बसों एवं यात्री वाहनों की पार्किंग निम्न स्थानों पर की जाएगी

बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसों हेतु रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्किंग व्यवस्था एवं बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।

धमधा नाका, बायपास मार्ग से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुँचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों हेतु ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पाटन की ओर से आने वाली बसों हेतु समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इसके अतिरिक्त, इस अवधि में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए शहर की सीमाओं पर आवश्यक अवरोध एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर ई-रिक्शा एवं ऑटो की व्यवस्था की गई है।यातायात पुलिस द्वारा उक्त व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं तथा निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। *