Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर की संवेदनशील पहल, आवेदक की समस्या का हुआ त्वरित समाधान, सिर्फ 15 मिनट में ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त, आवेदक के चेहरे पर मुस्कान, कलेक्टर के निर्देश पर 15 मिनट में हुआ त्रुटि सुधार, आवेदक को मिला बी-1 अभिलेख

कवर्धा,असल बात कवर्धा, । आमजन की समस्याओं के त्वरित और न्यायोचित निराकरण की दिशा में प्रशासन ने एक और पहल कर मिसाल पेश की है। कलेक्टर श्री ग...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा, । आमजन की समस्याओं के त्वरित और न्यायोचित निराकरण की दिशा में प्रशासन ने एक और पहल कर मिसाल पेश की है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा शुक्रवार को सहसपुर लोहारा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय पहुँचे। यहां उन्होंने आवेदकों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

इस दौरान ग्राम गैंदपुर निवासी भेखस साहू पिता चेतन साहू, जाति तेली ने ऑनलाइन अभिलेख में त्रुटि सुधार का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक ने बताया कि ग्राम सिंघौरी, पटवारी हल्का क्रमांक 38, तहसील सहसपुर लोहारा में खसरा नंबर 336/34, रकबा 0.9950 हेक्टेयर कृषि भूमि उनके और उनके भाई लिलेश के संयुक्त नाम पर है। ऑनलाइन रिकॉर्ड में भूस्वामी का नाम गलत रूप से "भेखस, लिलेश पिता चेतन" दर्ज हो गया था, जबकि इसे "1. भेखस पिता चेतन, 2. लिलेश पिता चेतन" होना चाहिए।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार श्री हलेश्वर पटेल को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। धारा 115 के तहत सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने महज 15 मिनट के भीतर आदेश जारी कर त्रुटि सुधार किया और आवेदक को ऑनलाइन अभिलेख में सुधारित नाम दर्ज होने का बी-1 अभिलेख प्रदान किया गया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वयं आवेदक को बी-1 की प्रति सौंपी और कहा कि आमजनों से जुड़ी राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेकर समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर  अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर श्री अरबी देवांगन, सहसपुर लोहारा एसडीएम श्रीमती शिल्पा देवांगन, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

असल बात,न्यूज