असल बात,दुर्ग खालसा कॉलेज दुर्ग में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर *दो* *दिवसीय खेल उत्सव* का आयोजन दिनांक 29 एवं 30अगस...
असल बात,दुर्ग
खालसा कॉलेज दुर्ग में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर *दो* *दिवसीय खेल उत्सव* का आयोजन दिनांक 29 एवं 30अगस्त 2025 को किया गया । जिसमें कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे द्वारा खेल उत्सव को हरी झंडी दिखाकर , खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया । इस दो दिवसीय खेल उत्सव में प्रथम दिवस पर चम्मच दौड़, सुई धागा दौड़ , बैलेंसिंग द बुक दौड़ एवं पिट्ठू खेल खेला गया । जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव के दूसरे दिवस पर विद्यार्थियों ने चार पत्थर, पैदल दौड़ , बैडमिंटन एवं रस्साकस्सी खेल आयोजित की गई । खेल उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर खेल संबंधी शपथ दिलाई गई कि अपने फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के खेल खेलते रहेंगे एवं ऐसे ही फिट रहेंगे । इस कार्यक्रम में कॉलेज की सभी सहायक अध्यापक उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंह द्वारा किया गया। कॉलेज प्रबन्धन द्वारा इस खेल उत्सव की प्रशंसा करते हुए इसे दैनिक दिनचर्या में शमिल करने का सुझाव दिया। यह उत्सव विद्यार्थियों में सहयोगात्मक एवं साकारात्मक उर्जा का समावेशन हेतु फलदाई रहा।
असल बात,न्यूज