Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया "सन्डेस ऑन सायकल" की साइकल रैली निकली, सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं और खिलाडियो ने हिस्सा लिया, सांसद विजय बघेल ने कहा- साइकिलिंग तो हमें फिट बनाती ही है,इससे अनुशासन भी सीखने को मिलता है

  मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया "सन्डेस ऑन सायकल" की साइकल रैली निकली, सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं और खिलाडियो ने...

Also Read

 






मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया "सन्डेस ऑन सायकल" की साइकल रैली निकली, सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं और खिलाडियो ने हिस्सा लिया, सांसद विजय बघेल ने कहा- साइकिलिंग तो हमें फिट बनाती ही है,इससे अनुशासन भी सीखने को मिलता है 

दुर्ग .

असल बात news.  

31 अगस्त 2025.

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया "सन्डेस ऑन सायकल" के अभियान के तहत यहां भी साइकिल रैली निकाली गई. रैली में सैकड़ो की संख्या में छात्र -छात्राओं, युवाओं और खिलाड़ियों  ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय का बघेल ने  साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस अवसर पर आयोजित समारोह  में सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है.इससे हम स्वस्थ तो रहते ही हैं.इसी से हममें,अनुशासन,कड़े परिश्रम और निष्ठा तथा धैर्य के गुण का विकास भी होता है जो कि हमारे जीवन में सफलता के लिए बहुत आवश्यक है.

यहां "सन्डेस ऑन सायकल" रैली का जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा आयोजन  किया गया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक पूरे देश भर में हॉकी के जादुगर श्री मेजर ध्यानचंद की स्मृति में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां सायकल रैली को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल के साथ सर्वश्री दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर,दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार,श्री राकेश पाण्डेय अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग, श्री सत्यनारायण राठौर आयुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग, श्री विरेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर जिला दुर्ग, श्री राजीव पांडेय आयुक्त नगर निगम भिलाई, श्री राजेन्द्र प्रसाद ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाडी, श्री नरेन्द्र बंछोर महाप्रबंधक बीएसपी, परविन्द्र सिंह ग्रेवाल सहायक महाप्रबंधक बीएसपी, श्री पवन कुमार कार्यपालन निर्देशक बीएसपी, श्री विनोद खण्डेकर पूर्व विधायक, श्री व्ही.आर चेन्नायर सचिव साईक्लिंग संघ, श्रीमती कल्पना स्वामी सहायक संचालक क्रीडा, श्री तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी, श्री नीलकंठ वर्मा आर. आई. पुलिस लाईन दुर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा  श्री मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादुगर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।सायकल रैली में लगभग 550 बालक /बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, प्रशिक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी / राष्ट्रीय / राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए । विभाग की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, टी शर्ट एवं टोपी वितरित किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में ओलम्पियन बॉक्सिंग खिलाड़ी श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री नरेन्द्र बंछोर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं श्री नरोत्तम साहू शिक्षक का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि ने समस्त खिलाड़ी, एवं नागरिको को शपथ भी ग्रहण कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री भरत ताम्रकार (प्रशिक्षक खेलों इंडिया), श्री भूपेन्द्र हिरवानी, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री सुजित यादव, श्री बालक दास डहरें, श्री मोहित साहू एवं महेश यादव की भी भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, आभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।