नई दिल्ली,छत्तीसगढ़ असल बात news. एक यूट्यूब चैनल पर “फ्री मोबाइल योजना 2025” का प्रचार किया जा रहा है और इस प्रचार में . मेँ मोबाइल फ...
नई दिल्ली,छत्तीसगढ़
असल बात news.
एक यूट्यूब चैनल पर “फ्री मोबाइल योजना 2025” का प्रचार किया जा रहा है और इस प्रचार में . मेँ मोबाइल फ्री में बाँटने की जानकारी दी आ रही है तथा इसे केंद्र सरकार की योजना बताई जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से इसका परीक्षण कराया गया है और यह पूरा दावा फर्जी है.#पिबफक्ट्रीचेक मैं बताया गया है कि यह दावा फर्जी है।
विभागीय सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि “MotoTrack-d2z3w” नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो थंबनेल में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा “फ्री मोबाइल योजना 2025” के तहत सभी परिवारों को नि:शुल्क मोबाइल दिया जाएगा।
#PIBFactCheck
✅ यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई फ्री मोबाइल योजना संचालित नहीं की जा रही है।
✅ कृपया सतर्क रहें और ऐसे लुभावने दावों के झांसे में न आएं।