Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में तिरंगा फहराने की अपील

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया है। वक्फ बोर्ड के कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस एक पवित्र अवसर है और इसे सभी धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मनाना चाहिए। बोर्ड ने इस दिन को देशभक्ति, एकता और भाईचारे का प्रतीक बनाने पर जोर दिया है।


बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए, सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों से भी सहयोग करने की अपील की है।

देखें आदेश


आदेश को लेकर वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का बयान


डॉ. सलीम राज ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने स्वतंत्रता दिवस पर सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में तिरंगा फहराना अनिवार्य किया है,और जो ऐसा नहीं करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी के तिरंगा अभियान के तहत जारी इसका आदेश जारी किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसे राजनीति के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। भारत के मुसलमानों को अपने वतनपरस्ती का सबूत देना चाहिए। पहलगाम हमले के बाद से मुसलमान शक के घेरे में आ गए हैं, ऐसे में मैं अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करूंगा कि वे अपने देशप्रेम का प्रमाण दें।





वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा सिर्फ मस्जिदों में ही नहीं, बल्कि सभी मंदिरों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों में भी फहराया जाना चाहिए। यह राष्ट्रीय पर्व है और यह सभी धार्मिक स्थलों पर मनाया जाना चाहिए। महामंडलेश्वर अपने मंदिरों में, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति अपने गुरुद्वारों में और फादर अपने गिरजाघरों में झंडा फहराने की व्यवस्था करें। देश है तो हम हैं, और देश है तो ही हमारा धर्म सुरक्षित है।