Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Zomato ने मचाया धमाल! मेटल-बैंकिंग चमके, IT-फार्मा खिसके

  Share Market Update: new dilli : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार 22 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की-फुल्की शुरुआत की. Sensex...

Also Read

 Share Market Update: new dilli : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार 22 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की-फुल्की शुरुआत की. Sensex −43.80 (0.053%) अंक की गिरावट के साथ 82,156.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो बाजार में स्थिर लेकिन सकारात्मक रुख की ओर इशारा करता है. दूसरी ओर, Nifty −28.60 (0.11%) अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,062.10 पर टिक गया. यह ठहराव पूरी तरह से सेक्टोरल मूवमेंट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों का असर है. दिन की सबसे बड़ी खबर Zomato की रही, जिसने एक झटके में +23.50 (8.65%) की छलांग लगा दी. शानदार तिमाही नतीजों और मजबूत ऑर्डर ग्रोथ ने स्टॉक को ऊंचाई पर पहुंचा दिया. जब IT और FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनियां दबाव में थीं, तब Zomato ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर बाजार का माहौल बदल दिया.


Share Market Update

Share Market Update

Share Market Update. Sensex के दिग्गज शेयरों की बात करें तो Bajaj Finance, Trent और ICICI Bank में करीब 1% की तेजी देखी गई. वहीं, Zomato तो पूरे दिन का हीरो बना रहा. इसके उलट, Bajaj Finserv, Infosys और Kotak Mahindra Bank जैसे नामों में हल्की कमजोरी देखने को मिली, जिससे बाजार का संतुलन थोड़ा हिलता दिखा.

Nifty में 50 शेयरों में से 28 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि 22 में गिरावट दर्ज की गई. सेक्टोरल परफॉर्मेंस की बात करें तो मीडिया, मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने दम दिखाया और बढ़त में रहे. इसके विपरीत, IT, फार्मा और ऑटो सेक्टर ने निवेशकों को परेशान किया. इस ट्रेंड से साफ है कि जहां एक ओर डिफेंसिव सेक्टर सुस्त पड़ रहे हैं, वहीं मेटल और फाइनेंशियल सेक्टरों में उम्मीदें बनी हुई हैं.



Share Market Update. वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला माहौल दिखा. जापान का Nikkei 0.19% की तेजी के साथ हरे निशान में रहा, जबकि कोरिया का Kospi 0.62% टूट गया. हांगकांग का Hang Seng 0.073% ऊपर और शंघाई कंपोजिट 0.24% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला प्रदर्शन रहा – Dow Jones में हल्की गिरावट रही जबकि Nasdaq और S&P 500 हरे निशान में बंद हुए. इस सबका असर भारतीय बाजारों पर “वेट एंड वॉच” जैसा मूड बनाता दिखा.

विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की बात करें तो तस्वीर बिल्कुल साफ है – FII बेच रहे हैं और DII खरीद. 21 जुलाई को FII ने 1,681 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DII ने 3,578 करोड़ की जोरदार खरीदारी की. जुलाई महीने में अब तक FII की कुल बिकवाली 18,636 करोड़ की हो चुकी है, जबकि DII ने 25,471 करोड़ की नेट खरीदारी से बाजार को थाम रखा है.



अगर सोमवार के बैकड्रॉप की बात करें तो शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी दर्ज की गई थी. Sensex 443 अंक की बढ़त के साथ 82,200 पर बंद हुआ था और Nifty भी 122 अंक चढ़कर 25,091 पर पहुंच गया था. Zomato ने उस दिन 7.5% की छलांग लगाई थी. ICICI Bank, HDFC Bank और M&M ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, Reliance में 3.23% की गिरावट रही, और HCL Tech, HUL व TCS जैसे शेयरों ने भी कमजोरी दिखाई थी.

Share Market Update. इस सबके बीच एक चीज़ साफ है – बाजार ऊपर-नीचे दिख जरूर रहा है, लेकिन भीतर से तेजी की तैयारी में है. Zomato जैसे स्टॉक्स यह संकेत दे रहे हैं कि तिमाही नतीजों के दम पर तेज रैलियां आ सकती हैं. मेटल और बैंकिंग सेक्टर मजबूती का संकेत दे रहे हैं, वहीं IT और फार्मा सेक्टरों में गिरावट अभी और गहराने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.