Whatsapp New DP Feature: अगर आप WhatsApp पर अक्सर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप अब एक नया और बेहद काम का ...
Whatsapp New DP Feature: अगर आप WhatsApp पर अक्सर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। व्हाट्सएप अब एक नया और बेहद काम का फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स को अपनी DP यानी डिस्प्ले पिक्चर अपडेट करने में पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी. अब तक यूजर्स को व्हाट्सएप पर DP लगाने के लिए फोन की गैलरी या कैमरा का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स सीधे फेसबुक या इंस्टाग्राम से फोटो चुनकर अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकेंगे, वो भी बिना मैन्युअली अपलोड किए.
Whatsapp New DP Feature
क्या है नया फीचर? (Whatsapp New DP Feature)
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.21.23 में इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.
इस अपडेट के बाद, जब आप प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए सेटिंग्स में जाएंगे, तो वहां आपको मौजूदा विकल्पों — कैमरा, गैलरी, अवतार, मेटा AI — के साथ-साथ अब फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी फोटो जोड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा.
अभी कैसे लगानी पड़ती है फोटो? (Whatsapp New DP Feature)
फिलहाल, अगर किसी को अपनी फेसबुक या इंस्टाग्राम फोटो को व्हाट्सएप DP बनाना होता है, तो उसे पहले उस फोटो को संबंधित ऐप से डाउनलोड करना पड़ता है. फिर फोन की गैलरी में जाकर उसे मैन्युअली अपलोड करना होता है. इस प्रक्रिया में समय भी लगता है और थोड़ा झंझट भी होता है. लेकिन नया फीचर इस झंझट को पूरी तरह खत्म कर देगा.
क्या फायदा होगा इस अपडेट का? (Whatsapp New DP Feature)
- समय की बचत: अब सीधे इंस्टाग्राम या फेसबुक से DP चुनने का विकल्प
- एक जैसी पहचान: जो यूजर्स मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक ही प्रोफाइल पिक्चर रखना चाहते हैं, उनके लिए बेहद फायदेमंद
- यूजर एक्सपीरियंस में सुधार: मेटा प्लेटफॉर्म्स के बीच बेहतर इंटीग्रेशन
कब तक मिलेगा ये फीचर? (Whatsapp New DP Feature)
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग स्टेज में है. जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी होगी और सब कुछ सही पाया गया, इसे सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को कब लाया जाएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. व्हाट्सएप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम से सीधे DP लगाने वाला यह फीचर छोटे लेकिन असरदार बदलावों की उस कड़ी का हिस्सा है, जो यूजर के अनुभव को और बेहतर बना रहे हैं. अगर आप भी व्हाट्सएप बीटा यूजर हैं, तो चेक कीजिए हो सकता है यह नया फीचर आपके फोन में आ चुका हो.