Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के पहल पर कांवडियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं को मिल रही विशेष सुविधा, बोल बंम, हर-हर महादेव, हर नर्मदे की जयकारा से गूंज रहा कबीरधाम

कवर्धा,असल बात अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 1500 से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण जिला बोल बंम समन्व...

Also Read

कवर्धा,असल बात



अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 1500 से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने किया निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण

जिला बोल बंम समन्वय समिति द्वारा बोल बम समितियों को दिया जा रहा बाबा भोरमदेव का प्रतीक चिन्ह

कवर्धा,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह के पवित्र अवसर पर अमरकंटक मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल लेकर कबीरधाम स्थित पुरात्तव, ऐतिहासिक और जनआस्था के केन्द्र बाबा भोरमदेव, जलेश्वर महादेव डोंगरिया, पंचमुखी बूढ़ा महादेव कवर्धा सहित प्रदेश के अनेक स्थानों से महादेव मंदिरों में जल अभिषेक के लिए विशाल बोल बंम दल पदयात्रा का सिलसिला पूरे सावन माह चलता है। अमरकंटक से मुख्यतः गोपालपुर, लमनी, खुड़िया, बजाक, हनुमतखोल, पोलमी, पंडरिया, पांडातराई, डोंगरिया, पोड़ी, कवर्धा, भोरमदेव मार्गों पर भगवा वस्त्रों में रंगा हुआ कांवरियों का जत्था मनमोहक दृश्य पूरे सावन महीनों में देखने को मिलता है। कांवर यात्रा के दौरान बोल बंम, बंम बोल और हर-हर महादेव, हर नर्मदे, हर हर नर्मदे, का जयकारा मन, तन और आत्मा को भक्ति रस में विभोर कर देता है।  

उपमुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा ने देश, प्रदेश एवं कबीरधाम जिला से अमरकंटक आने वाले समस्त कांवरियों, पदयात्रियों, श्रद्धालुओं के निःशुल्क रूकने, भोजन, भंडारा, प्रसादी की व्यवस्था मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक मुख्य मार्ग में किया गया है। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में समस्त कांवरियों, जत्था पदयात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार कि कोई कमी न हो इसकी चिंता करते हुए चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर सतत निगरानी किए जा रहे है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने अमरकंटक से भोरमदेव मार्गों तक कांवरियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों को पदयात्रा के दौरान पुलिस पेट्रोलिग टीम द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।

अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर जाने वाले कांवरियों जत्था के रुकने एवं विश्राम के लिए ग्राम पंचायत के भवन, स्कूल, वन विभाग के विश्राम गृह, मार्गों में स्थित समस्त सामुदायिक भवन में व्यवस्था किया गया है। कवर्धा शहर में कृषि उपज मंडी तालापुर, नगर पालिका परिषद सामुदायिक भवन ट्रांसपोर्ट नगर, वीर सावरकर भवन एवं यूथ क्लब में कांवरियों के लिए रुकने का व्यवस्था किया गया है। इसके साथ ही भोरमदेव मार्ग में समनापुर स्कूल, अमलीडीह, राजानवागांव पंचायत, अजीविक केन्द्र, स्कूल भवन और भोरमदेव परिसर में रुकने एवं विश्राम व्यवस्था किया गया है। अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में रुकने एवं भंडारा व्यवस्था में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री दउवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी, श्री निशांत कुमार झा, श्री निर्मल द्धिवेदी, श्री मंजीत बैरागी, श्री रामसिंह ठाकुर एवं उनके टीम लगे हुए है। अब तक अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में 1500 से अधिक कांवडियों, श्रद्धालुओं ने निःशुल्क भोजन, प्रसादी का ग्रहण किया है।

अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में प्रथम श्रवण सोमवार से अभी तक रुकने वाले एवं भंडारा प्रसादी प्राप्त करने वाले बोल बम समिति में जय मां महामाया बोल बम समिति ग्राम पेन्ड्रीकला, मां शीतला बोल बंम समिति ग्राम दुबहा, श्री शिवलहरी डाक बंम कवर्धा, नीलकंठ महादेव बोलबंम समिति रोहरा, जोगीपुर, मां शीतला बोलबंम समिति जीताटोला, बोल बंम समिति डोगरीगढ, मां महामाया बोल बंम समिति ग्राम मानिकचौरी, आदि बोल बम समिति शामिल है।


बोल बम समितियों को दिया जा रहा बाबा भोरमदेव का प्रतीक चिन्ह


उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा कांवड़ यात्रा में शामिल बोल बम समितियों को बाबा भोरमदेव का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जा रहा है। इस प्रतीक चिन्ह का उद्देश्य श्रद्धालुओं में एकता, पहचान और भक्ति भाव को सुदृढ़ करना है। यह चिन्ह बाबा भोरमदेव की कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक बनकर हर कांवड़िए के मन में श्रद्धा की ज्योति जलाएगा। इस पहल के माध्यम से उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने यह संदेश दिया है कि यह यात्रा केवल पदयात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, समर्पण और संगठित श्रद्धा का पर्व है। बोल बम समितियों को दिया जा रहा यह प्रतीक चिन्ह स्मृति के रूप में भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम बनेगा और आने वाले वर्षों में भी कांवड़ यात्रा को एक विशेष पहचान देगा।

असल बात,न्यूज