Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सहपरिवार सावन के प्रथम सोमवार को ऐतिहासिक भोरमदेव पदयात्रा में लिया भाग, 18 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा भोरमदेव मंदिर में की विशेष पूजा और जलाभिषेक

कवर्धा,असल बात कबीरधाम,सावन माह के प्रथम सोमवार को जिले की ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से जुड़ी भोरमदेव पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवस...

Also Read

कवर्धा,असल बात





कबीरधाम,सावन माह के प्रथम सोमवार को जिले की ऐतिहासिक और धार्मिक आस्था से जुड़ी भोरमदेव पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अपनी धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री एवं परिवार के सदस्यों के साथ श्रद्धा और भक्ति के भाव में सराबोर होकर पदयात्रा में सहभागिता की। कलेक्टर श्री वर्मा ने 18 किलोमीटर की श्रद्धापूर्ण यात्रा करते हुए जनसामान्य के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यात्रा मार्ग में उन्होंने विभिन्न पड़ावों पर स्थानीय श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया और लोगों की व्यवस्थाओं को भी स्वयं देखा-परखा। यात्रा का समापन भोरमदेव मंदिर प्रांगण में हुआ, जहां कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने परिवार सहित बाबा भोरमदेव की विशेष पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी और वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा था। भोरमदेव पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और सामूहिक एकता का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की इस सहभागिता से जिलेवासियों में खासा उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला। इस अवसर पर डीएफओं श्री निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं अजय कुमार त्रिपाठी सहित अधिकरियों ने सहपरिवार पदयात्रा में भाग लिया।

असल बात