Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड में गिरफ्तार नन्स को 8 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायपुर,दुर्ग . असल बात न्यूज़.  गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड की सड़कों से लेकर संसद तक गूंज सुनाई दे रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु ...

Also Read


रायपुर,दुर्ग .

असल बात न्यूज़. 

गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड की सड़कों से लेकर संसद तक गूंज सुनाई दे रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कह दिया है कि सरकार, इस प्रकरण में भी पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है, तथा कानून अपनी प्रक्रिया के अनुसार निर्णय लेगा। इधर प्रकरण में गिरफ्तार 3 महिला आरोपियों नन्स को 8 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. प्रकरण में तमाम भैंसों के बीच यदि सवाल उठा रहा है कि यह बालिकाएं उन नन्स के संपर्क में कैसे आई?क्या बस्तर क्षेत्र में कोई बहुत बड़ा रैकेट इच्छा का काम कर रहा है? और क्या पहले भी ऐसे ही इस क्षेत्र से बहुत सारी बालिकाओं की तस्करी की गई है. वैसे अभी यहां सीख के आम होती जा रहे हैं कि बस का क्षेत्र में बहुत तेजी से धर्म वितरण हो रहा है और वहां गांव के गांव के लोग ईसाई धर्म में बदलते जा रहे हैं. दुर्गा के प्रकरण में एक टीम को जांच के लिए नारायणपुर भी भेजा गया है.

छत्तीसगढ़ से गर्ल्स ट्रैफिकिंग बड़े पैमाने पर हो रही है. और यह रेल मार्ग के द्वारा बहुत अधिक हो रही है. बीकानेर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस जैसी देने हैं जिसमें बड़े पैमाने पर गर्ल्स ट्रैफिकिंग होने की शिकायत आती रही है.. बालिकाओं को कहीं शादी का प्रलोभन देकर,तो कहीं नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर कर ले जाया जा रहा है. 

जीआरपी चौकी दुर्ग (रेल्वे थाना भिलाई के अंतर्गत) के द्वारा बस्तर क्षेत्र के तीन लड़कियों को उनके क्षेत्र से बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन एंव मानव तस्करी करने की शिकायत पर प्रकरण में थाना भिलाई, शासकीय रेल पुलिस के अपराध क्रमांक 60/25 धारा 143 बीएनएस एवं धारा 4 छ.ग. धर्म स्वतंत्रय अधिनियम 1968 का अपराध प्रीति मैरी, वंदना फ्रासिस एवं सुखमत मंडावी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में पीड़िता लड़कियों के कथन दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ की गई व आवश्यक जप्ती आदि किया गया है।

विवेचना में प्रथम दृष्टया आरोपीगण द्वारा पीड़ित लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने पर अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग देकर नौकरी लगाने के प्रलोभन की बात सामने आयी है। आरोपीगण स्थानीय पंचायत आदि के भी कोई कागजात प्रस्तुत नही कर पाए। आरोपीगण के मध्य घटना दिनांक के अंतर्गत वित्तीय लेनदेन की भी जानकारी प्राप्त हुई है। प्रकरण में आरोपीगण प्रीति मैरी, वंदना फ्रंसिस एवं सुखमत मंडावी की गिरफ्तारी की गई व न्यायालय पेश किया गयाए न्यायालय के आदेश से 8 तक न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।

प्रकरण में एक टीम को विवचेना हेतु नारायणपुर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना सतत जारी है व विधि सम्मत साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।