रायपुर . असल बाt news. बालोद जिले में क्रेड़ा के द्वारा 6 ग्राम पंचायतों में सोलर पोल स्थापित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्ट्रीट लाइट एव...
रायपुर .
असल बाt news.
बालोद जिले में क्रेड़ा के द्वारा 6 ग्राम पंचायतों में सोलर पोल स्थापित किया जा रहा है. इसके अंतर्गत स्ट्रीट लाइट एवं सोलर हाई मास्ट संयंत्र के साथ सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. विधानसभा में आज एक प्रश्न पर यह जानकारी सामने आई है.
इस संबंध में सदस्य श्रीमती अनिला भेड़िया ने सवाल पूछा था.उन्होंने प्रश्न किया कि बालोद जिले में क्रेड़ा के द्वारा किन-किन ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाने का कार्य कब एवं किस मद से स्वीकृत किया गया तथा इसके लिए कितनी कितनी राशि स्वीकृत की गई है.
इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बताया है कि बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के ग्राम पेटेघआ व भेजाजंगली मैं 10-10 लाख रू,तथा डौडी विकासखंड के ग्राम जगरावा तथा झीकाटोला और गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम चौरेल मैं लगभग 5 लाख 38000 रुपए की लागत से और डोडी लोहारा विकासखंड के नगर पंचायत डॉडी लोहारा वार्ड नंबर 6 में यह कार्य स्वीकृत किया गया है. यह सभी कार्य डीएफ मद से स्वीकृत किए गए हैं.नगर पंचायत में लगभग 5 लाख 38000 रुपए की लागत से अधोसंरचना विकास के मद से कार्य स्वीकृत हुआ है.
इसमें से ऊपर के तीन कार्यों के निर्माण कार्य की एजेंसी मिश्रा सु हाइड्रो केयर रायपुर और नीचे के तीन कार्यों की एजेंसी दुर्गेश सोलर एजेंसी अंबिकापुर है.