Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुरुग्राम के चर्चित राधिका मर्डर मामले में आरोपी पिता ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये, कई दिनों से कर रहा था बेटी के मर्डर की प्लानिंग

 हरियाणा के गुरुग्राम के चर्चित राधिका मर्डर मामले में आरोपी पिता ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह पिछले...

Also Read

 हरियाणा के गुरुग्राम के चर्चित राधिका मर्डर मामले में आरोपी पिता ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किये हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह पिछले कई दिनों से हत्या की साजिश रच रहा था. ऐसा नहीं था कि अचानक आरोपी पिता और बेटी का झगड़ा हुआ था. आरोपी दीपक ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने से पहले पूरी प्लानिंग की थी. गौरतलब है कि, आज टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड में आरोपी उसके पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


हत्या वाले दिन राधिका की मां का था जन्मदिन

जानकारी के अनुसार, हत्या वाले दिन राधिका की मां का जन्मदिन भी था और राधिका मां के लिए किचन में कुछ स्पेशल खाना भी बना रही थी. इससे पहले, पिछले 15 दिनों में पिता और बेटी के बीच कई बार बहस हो चुकी थी, जिसके बाद से ही आरोपी पिता के दिमाग में बेटी की हत्या करने के विचार आने लगे थे, क्योंकि वो लोगों से मिलने वाले तानों से परेशान हो चुका था. उधर बेटी राधिका अकादमी बंद करने से साफ मना कर चुकी थी. साजिश के तहत ही राधिका के भाई को उसने पहले ही घर से बाहर भेज दिया था. अहम बात है कि घटना के दौरान भाई घर पर मौजूद नहीं था.



पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह पिछले 15 दिन से सोया नहीं था. घर में बेचैन घूमता रहता था और किसी से बात भी नहीं करता था. राधिका यादव खुद अपने पिता दीपक की कॉउंसलिंग करती थी. वह पिता को परेशान देख दुखी थी. इसलिए उसे भरोसा दिलाती रहती थी कि घरवालों का नाम रोशन करेगी.


पिता के कहने पर सोशल मीडिया से हट गई थी राधिका

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसके दबाव के चलते राधिका यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कर दिए थे. इसके बाद भी दीपक बार-बार राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहता रहता था.



लोगों के तानों से परेशान था दीपक

दीपक यादव का कहना है कि वह लोगों के तानों से तंग आ गया था. उसे लोग बेटी की कमाई पर ऐश करने का ताना मारते थे. इसलिए वह लगातार राधिका को अकादमी बंद करने के लिए फोर्स करता था. राधिका ने कई बार दीपक को भरोसा रखने के लिए बोला था.



‘मुझपर ढाई करोड़ खर्च किए, बर्बाद नहीं होने दूंगी’

25 वर्षीय टेनिस प्लेयर राधिका ने अपने पिता को समझाने की कई बार कोशिश भी की थी. राधिका अपने पिता दीपक को कहती थी कि उसके ऊपर ढाई करोड़ खर्च किए हैं. उन पैसों को बर्बाद नही होने देगी. अपनी प्रतिभा से बच्चों को टेनिस के लिए ट्रेन करेगी. इसके अलावा, गुरुग्राम पुलिस ने राधिका यादव के घर की जांच भी की. वहीं, रेवाड़ी के पास से पुलिस की टीम ने जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.


बेटी की गोली मार कर की थी हत्या

मालूम हो, शुक्रवार (10 जुलाई) को टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलाने वाला उसका पिता दीपक यादव था, जिसने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूली है. सुबह के समय में राधिका किचन में अपने पिता के लिए ही नाश्ता तैयार कर रही थी, जब दीपक ने उसकी पीठ पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां मार दीं. किचन की फ्लोर पर खून से लथपथ पड़ी राधिका को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.