Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति ने वृक्षारोपण कर स्वयंसेवकों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

    दुर्ग  . असल बात न्यूज़.   हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो.संजय तिवारी ने अपना जन्मदिवस सादगी पूर्ण तरीके से राष्ट्रीय सेवा यो...

Also Read

 




 दुर्ग  .

असल बात न्यूज़.  

हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो.संजय तिवारी ने अपना जन्मदिवस सादगी पूर्ण तरीके से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के साथ वृक्षारोपण कर मनाया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुलपति सहित अधिकारियों एवं रासेयो विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में  विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

यह कार्यक्रम हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नव निर्मित भवन के परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए जिसमें बादाम, गुलमोहर, करंज, कचनार,अमलतास इत्यादि प्रमुख थे ।

इस अवसर पर डेढ़ सौ के लगभग लोगों ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में भाग लिया तथा गाजर घास उन्मूलन कर परिसर को स्वच्छता अभियान भी चलाया ।इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

इसके बाद माननीय कुलपति महोदय ने अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यावरण रक्षा का जो संकल्प आप सभी ने लिया है उसका सभी पालन करेंगे और एक पेड़ अपनी मां के नाम से जरूर लगाएं। उन्होंने आगे कहा कि 

सभी लगाए गए वृक्षों की रक्षा करेंगे तथा सभी को प्रेरित करेंगे तथा लगाए वृक्षों को छायादार एवं फलदार बनाने का संकल्प लें उनके बड़े हो जाने तक उसकी रक्षा करेंगे ।  सतत विकास में पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है बिना पर्यावरण सुरक्षा के हम विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते इसलिए हमको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की योजना बनानी होगी ।

हमें ऐसा देश बनाना है जिसमें खुशहाली भरा वातावरण हो, भौतिक एवं प्राकृतिक रूप से भी समृद्ध रहे । 

प्रकृति के बिना हम संसार के सुख से वंचित रहते हैं सभी विद्यार्थी आज के दिन संकल्प ले कि अपनी मां के नाम एक-एक पौधे लगाएंगे । इस कार्यक्रम के प्रायोजक बैंक ऑफ़ बड़ौदा थे, इसके अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप के द्वारा किया गया। 

उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति के बताएं रास्ते पर हम सभी चलने का प्रयास करेंगे और प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन पर हम पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे । उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों आनंद, उपप्रबंधक, जयप्रकाश नारायण के प्रति आभार जताया ।

कार्यक्रम के विषय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत हमारे स्वयंसेवक एक पेड़ मां के नाम से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कर रहे हैं तथा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।

विश्वविद्यालयीन अधिकारियों में  राजेन्द्र चौहान, उप कुलसचिव,डॉ दिनेश नामदेव  निदेशक क्रीड़ा विभाग , हिमांशु शेखर मंडावी सहायक कुलसचिव इस अवसर पर उपस्थित थे ।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशेश्वरी ध्रुव , डॉ सुषमा यादव डॉ शिल्पा कुलकर्णी , डॉ महेंद्र एखर , डॉ शकुंतला जलकारे एवं डॉ उमेश वैद्य ने सहयोग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अधिकारियों ने अपने कुलपति  को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।