‘‘दुर्ग एवं पटना के मध्य चार फेरे के लिए एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा” *दुर्ग-पटना के लिए विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाजनक पहल रायपर...
‘‘दुर्ग एवं पटना के मध्य चार फेरे के लिए एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा”
*दुर्ग-पटना के लिए विशेष ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधाजनक पहल
रायपर/ बिलासपुर.
असल बात news.
03 जुलाई, 2025.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए दुर्ग और पटना के बीच एक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । ट्रेन संख्या 08797 (दुर्ग- पटना साप्ताहिक स्पेशल) यह ट्रेन दुर्ग से दिनांक 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई 2025 (प्रत्येक सोमवार) को कुल 04 ट्रिप के लिए प्रस्थान करेगी । ठीक इसी प्रकार ट्रेन संख्या 08798 (पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल) यह ट्रेन पटना से दिनांक 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई 2025 ( प्रत्येक मंगलवार) को कुल 04 ट्रिप के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी में 02 एसी-III, 13 स्लीपर, 04 सामान्य, 02 एलआरडी सहित कुल 21 कोचो मे 1008 बर्थ रेल यात्रियो के लिए उपलब्ध करवाया गया है ।
*दुर्ग-पटना-दुर्ग स्पेशल गाड़ी का विवरण इस प्रकार हैः-
आगामी 07, 14, 21 एवं 28 जुलाई प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08797 दुर्ग- पटना स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग से 13.15 बजे रवाना होकर रायपुर आगमन 14.00 बजे प्रस्थान 14.05 बजे, भाटापारा आगमन 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे, बिलासपुर आगमन 15.55 बजे प्रस्थान 16.05 बजे, चाम्पा आगमन 16.55 बजे प्रस्थान 16.57 बजे, रायगढ़ आगमन 18.35 बजे प्रस्थान 18.37 बजे, झारसुगड़ा आगमन 20.30 बजे प्रस्थान 20.32 बजे, राउरकेला आगमन 22.15 बजे प्रस्थान 22.25 बजे, हटिया आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, राँची आगमन 01.35 बजे प्रस्थान 01.45 बजे, मुरी जंक्शन आगमन 02.48 बजे प्रस्थान 02.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.05 बजे, छपरा आगमन 04.53 बजे प्रस्थान 04.55 बजे, कतरासगढ़ आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.32 बजे, धनबाद आगमन 07.05 बजे प्रस्थान 07.10 बजे, चित्तरंजन आगमन 08.41 बजे प्रस्थान 08.43 बजे, मधुपुर जंक्शन आगमन 09.40 बजे प्रस्थान 09.42 बजे, जसीडीह जंक्शन आगमन 10.38 बजे प्रस्थान 10.40 बजे, झाझा आगमन 12.00 बजे प्रस्थान 12.05 बजे, किऊल जंक्शन आगमन 12.50 बजे प्रस्थान 12.52 बजे, मोकामा आगमन 13.22 बजे प्रस्थान 13.24 बजे, बाढ़ आगमन 13.43 बजे प्रस्थान 13.45 बजे, बख्तियारपुर आगमन 14.00 बजे प्रस्थान 14.02 बजे, फतवा आगमन 14.22 बजे प्रस्थान 14.24 बजे, पटना साहेब आगमन 14.40 बजे प्रस्थान 14.42 बजे, राजेंद्र नगर टर्मिनल आगमन 15.00 बजे प्रस्थान 15.02 बजे एवं पटना 15.30 बजे पहुंचेगी ।
इसी प्रकार विपरीत दिशा से दिनांक –08, 15, 22 एवं 29 जुलाई 2025 (प्रत्येक मंगलवर) को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 17.15 बजे रवाना होकर राजेंद्र नगर टर्मिनल आगमन 17.23 बजे प्रस्थान 17.25 बजे, पटना साहेब आगमन 17.35 बजे प्रस्थान 17.37 बजे, फतवा आगमन 17.48 बजे प्रस्थान 17.50 बजे, बख्तियारपुर आगमन 18.20 बजे प्रस्थान 18.22 बजे, बाढ़ आगमन 18.35 बजे प्रस्थान 18.37 बजे, मोकामा आगमन 19.00 बजे प्रस्थान 19.02 बजे, किऊल जंक्शन आगमन 19.45 बजे प्रस्थान 19.47 बजे, झाझा आगमन 22.30 बजे प्रस्थान 22.35 बजे, जसीडीह जंक्शन आगमन 23.08 बजे प्रस्थान 23.10 बजे, मधुपुर जंक्शन आगमन 23.35 बजे प्रस्थान 23.37 बजे, चित्तरंजन आगमन 00.28 बजे प्रस्थान 00.30 बजे, धनबाद आगमन 02.35 बजे प्रस्थान 02.40 बजे, कतरासगढ़ आगमन 03.06 बजे प्रस्थान 03.08 बजे, छपरा आगमन 03.45 बजे प्रस्थान 03.47 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 04.55 बजे प्रस्थान 05.00 बजे, मुरी जंक्शन आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.32 बजे, राँची आगमन 08.10 बजे प्रस्थान 08.15 बजे, हटिया आगमन 08.35 बजे प्रस्थान 08.40 बजे, राउरकेला आगमन 12.40 बजे प्रस्थान 12.50 बजे, झारसुगड़ा आगमन 15.48 बजे प्रस्थान 15.50 बजे, रायगढ़ आगमन 16.50 बजे प्रस्थान 16.52 बजे, चाम्पा आगमन 17.48 बजे प्रस्थान 17.50 बजे, बिलासपुर आगमन 19.05 बजे प्रस्थान 19.15 बजे, भाटापारा आगमन 19.58 बजे प्रस्थान 20.00 बजे, रायपुर आगमन 21.15 बजे प्रस्थान 21.20 बजे एवं दुर्ग 22.35 बजे पहुँचेगी ।
यह विशेष ट्रेन यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने में सहायक होगी । यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करें ।
*भिलाई 03 रेलवे परिक्षेत्र मे सी.बी.टी. सेन्टर का उद्घाटन किया मंडल रेल प्रबंघक रायपुर द्वारा
मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद द्वारा भिलाई 03 रेलवे परिक्षेत्र मे स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सी.बी.टी. सेन्टर मे अतिरिक्त 65 बैठक व्यवस्था हेतु नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया गया । यह सी.बी.टी. सेन्टर पूरी तरह से वातानुकूलित तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। ज्ञात हो कि सी.बी.टी सेन्टर भिलाई मे पहले 60 परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था थी जो कि अब नए हॉल के बन जाने से 125 हो गई है। इस सी.बी.टी. सेन्टर मे रेलवे की विभागीय परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। बिलासपुर, नागपुर के मध्य मे रायपुर मंडल के अंतर्गत सी.बी.टी सेन्टर के बन जाने से इसकी उपयोगिता बढ़ गई है, एवं विभागीय परीक्षा हेतु रेलवे की अन्य संस्थाओं पर निर्भरता समाप्त हो गई है। श्री दयानंद ने सी.बी.टी. सेन्टर हेतु अतिरिक्त निर्माण के लिए वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग एवं अन्य रेल अधिकारियों की सराहना भी की।
इस अवसर पर वरि.मंडल यांत्रिक इंजीयिर(समन्वय) श्री समर कर, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पी.पी.यार्ड), श्री अनमोल उके, वरि. मंडल विद्युत इंजीनियर(सा.) श्री विवेक पटेल, वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर (ओ.पी) श्री अनुराग तिवारी, वरि.मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री उत्कर्ष पांडेय, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री रमन कुमार एवं मंडल इंजीनियर-।। श्री शषांक शेखर एवं अन्य प्रभारी सुपरवाईजर उपस्थित थे।
*देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
*माल लदान और राजस्व अर्जन में प्रथम तिमाही में रचा नया कीर्तिमान
*रायपुर स्टोर डिपो (RSD) और चंदिया गुड्स शेड को एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) की सुविधा प्रदान की गई
देश के कोयला आधारित पावर प्लांट्स, भारी उद्योगों और विभिन्न कारखानों को आवश्यक सामग्रियाँ जैसे कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, उर्वरक और मैगनीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रमुख भूमिका रही है । इस अहम जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में माल लदान और राजस्व अर्जन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है ।
इस अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 64.61 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.03% अधिक है । केवल लदान ही नहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल ढुलाई से ₹7807.88 करोड़ की आय अर्जित की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय ₹7404.06 करोड़ थी । इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ₹403.80 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई, जो कि 5.45% की वृद्धि को दर्शाता है । यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही प्रदर्शन है ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल की है । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों के मद्देनज़र विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया गया है । हाल ही में रथयात्रा पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई फेरों के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया गया । इसके अतिरिक्त, श्रावण मास के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिल सके ।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे रेलवे द्वारा व्यापार सुलभ बनाने, सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए गए लगातार प्रयास हैं । नीति-निर्माण में त्वरित निर्णय, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों की सक्रिय भागीदारी ने भी इस उपलब्धि में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ।
माल ढुलाई के लिए संरचनात्मक सुविधाओं के विस्तार के अंतर्गत कई प्रमुख गुड्स शेडों को सक्रिय किया गया है। कलमना और रामटेक को कोयला लदान, कमालपुर को खाद्य सामग्रियों (फूड ग्रेन) और अन्य माल लदान हेतु खोला गया है । भानुप्रतापपुर गुड्स शेड लौह अयस्क (आयरन) के लदान हेतु पुनः चालू किया गया है । इसके साथ ही रायपुर स्टोर डिपो (RSD) और चंदिया गुड्स शेड को एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) की सुविधा प्रदान की गई है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भविष्य में भी इसी गति और प्रतिबद्धता के साथ देश की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए माल लदान और राजस्व अर्जन के नए आयाम स्थापित करने हेतु अग्रसर रहेगा ।