कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली कोंडागांव . असल बात news. 03 जुलाई 2025. कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला का...
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली
कोंडागांव .
असल बात news.
03 जुलाई 2025.
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता और समुचित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं का समय पर एएनसी पंजीयन एवं नियमित जांच कराने पर जोर देते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समयबद्ध जांच बहुत आवश्यक है।
कलेक्टर ने सुकन्या समृद्धि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बालिकाओं के अभिभावकों को योजना की जानकारी देकर खाता खोलने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय छोड़ चुकी बालिकाओं की काउंसलिंग कर उन्हें पुनः शिक्षा से जोड़ने के प्रयास करें, विशेषकर 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली बालिकाओं को महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करें। इस संबंध में जागरूकता हेतु विभिन्न स्थानों में ग्राम चौपाल आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में विभागीय निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और शौचालय और पेयजल सुविधाओं के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना, पोषण ट्रैकर, फेस कैप्चरिंग और जियो-फेंस एरिया जैसे विभागीय कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनी बिस्वाल सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक,वन अधिकार पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों पर हुई चर्चा
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामदई नाग व श्रीमती रदमा बघेल एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वन अधिकार के लिए प्राप्त आवेदनों और दस्तावेजों की समुचित जांच के बाद जो आवेदक पात्र हैं उन्हें ही पट्टा वितरण करें। बैठक में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री कृपेन्द्र तिवारी ने जानकारी दी कि समिति की गत बैठक में व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र और सामुदायिक वन अधिकार के लिए कुल 1346 प्रकरणों पर चर्चा हुई थी, जिसमें 1274 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के आवेदनों में से 1230 का वितरण किया जा चुका है और 44 आवेदन हेतु शेष है। इसी प्रकार सामुदायिक वन अधिकार के 23 और सामुदायिक वन संसाधन के 8 प्रकरण का भी वितरण किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि शेष 44 प्रकरणों में से 21 प्रकरण में आपत्ति का निराकरण कर वन मण्डल कोण्डागांव को भेजा गया है। 07 प्रकरणों पर वन परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी के द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया है, जिसके पुनः वेरिफिकेशन हेतु निर्देशित किया गया। शेष प्रकरणों में नजरी नक्शा बनाने की कार्यवाही जारी है। इस अवसर पर डीएफओ श्री चुड़ामणि सिंह, एसडीएम कोण्डागांव श्री अजय उरांव, एसडीएम फरसगांव श्री अश्वन कुमार पुसाम भी उपस्थित थे।
*कलेक्टर ने वाटरशेड योजना के कार्यों की समीक्षा की
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिले में संचालित वाटरशेड के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक में योजनान्तर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को इन परियोजनाओं का समुचित लाभ मिले।
बैठक में कोण्डागांव व बड़ेराजपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और कार्यों के अप्रारंभ होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पीआईए को सख्त निर्देशित किया कि गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में क्षमता निर्माण हेतु कार्य योजना, उत्पादन प्रणाली और कृषक अंशदान पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री डीपी टांडे सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
*कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की
कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही आश्रम और छात्रावासों की स्थिति एवं छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि आश्रम व छात्रावासों में बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराएं, जिससे वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए समय-समय पर काउंसिलिंग की बात कही। कलेक्टर ने सभी भवनों में स्वच्छता बनाएं रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि नवनिर्मित भवनों में छत से पानी टपकने या दरार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के साथ स्वच्छ तन-स्वच्छ मन अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच, नक्सल पुनर्वास नीति के तहत प्रकरणों के निराकरण पर और वन अधिकार पत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग श्री कृपेन्द्र तिवारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
*अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 31 जुलाई तक
नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ द्वारा छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है।
महानिदेशक, नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 10 अगस्त तक आवेदन में त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। इच्छुक आवेदन विभाग की वेबसाइट https://cghgcd.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इसके माध्यम से स्टेशन ऑफिसर (उप निरीक्षक) के 21 पद, वाहन चालक के 14 पद, वाहन चालक-कम-आपरेटर के 86 पद, फायरमैन के 117 पद, स्टोर कीपर के 32 पद, मैकेनिक के 2 पद, वाचरूम आपरेटर के 19 पद और वायरलेस आपरेटर (संविदा) के 4 पद की भर्ती की जाएगी। विस्तृत विज्ञापन तथा भर्ती संबंधी नियमों की जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट का अवलोकन कर किया जा सकता है।