भिलाई . असल बात news. हिमेजी (जापान) में संपन्न एशिया, अफ़्रीका, पेसेफिक अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम में छत्त...
भिलाई .
असल बात news.
हिमेजी (जापान) में संपन्न एशिया, अफ़्रीका, पेसेफिक अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी नमी राय पारिख ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है। इन्होंने महिलाओं की 57 किग्रा. वर्ग में 185 किलो डेडलिफ़्ट कर स्वर्ण पदक जीता है, नमी राय ने अपने वर्ग में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। नमी राय का यह पहला विदेश दौरा है जबकि कृष्णा साहू का वर्ष 1990 से अभी तक 31वा विदेश यात्रा है ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के खिलाड़ी आदर्श अट्टावर (कर्नाटक) ने 59 किग्रा. भार सीनियर वर्ग के स्क्वाट इवेंट में 260 किग्रा-स्वर्ण
बेंचप्रेस 135 किग्रा-रजत
डेडलिफ्ट 276 किग्रा-स्वर्ण (नया विश्व रिकॉर्ड)
कुल 671 किग्रा टोटल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे हैं। 31 सदस्यीय भारतीय दल में सब-जूनियर/जूनियर/सीनियर एवं मास्टर्स वर्ग के 18-महिला तथा 13-पुरुष खिलाड़ी शामिल थे।
भारतीय टीम को ओवरऑल चैंपियनशिप में 6-स्वर्ण, 8-रजत, 6-कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है, टीम के कोच, मैनेजर एवं निर्णायक के रूप में श्री पीजे जोसफ (अर्जुन अवार्डी-केरल), श्री कृष्णा साहू (विक्रम, गुंडाधुर, वीर हनुमान सिंह अवार्डी-छत्तीसगढ़) एवं श्री फ़ैयाज़ अहमद (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी-उत्तराखंड) का टीम की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री कृष्णा साहू का भारत लौटने पर रायपुर एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों श्री नस्कर टंडन, श्री पतंजलि झा, श्री आसिफ़ अली खान, श्री रामचन्द्र साहू, श्री जयदीप साहू एवं श्रीमती सोनल साहू ने स्वागत, किया ।
भारतीय टीम की उपलब्धियों पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की स्वर्प पदक विजेता खिलाड़ी नमी राय एवं भारतीय टीम के कोच श्री कृष्णा साहू जी को संघ के पदाधिकारी श्री बीएल चंदवानी, श्री एवन जैन, श्री वीरेंद्र सत्पथी, श्री जी सुरेश (बाबे) श्री तुलसी सोनी, श्री राजेंद्र सिंह यादव, डॉ सीएस कुरूप, डॉ हर्षवर्धन, श्री बुधराम सारंग, श्री मोहन कृष्णा, श्री ए नागभूषण, श्री अशोक पिल्ले, श्री रघु कुमार, श्री विक्रमजीत सिंह, श्री संतोष देवांगन, श्री बीएम ठाकुर, श्री महेश पटेल, श्री आरके पांडे, श्रीकांत, सथपति, श्री सुभास सथपति, श्री प्रशांत मिश्रा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।