Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 22 लोग घायल, नहीं थम रहा रफ्तार का कहर

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ कोंडागांव/ सरगुजा. छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. तीन अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसे (Chhattisgarh ...

Also Read

 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ कोंडागांव/ सरगुजा. छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. तीन अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसे (Chhattisgarh Road Accident) हुए हैं. कहीं अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से नीचे गिर गई तो कहीं शादी से लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. इन दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 22 लोग घायल हुए हैं. कोंडागांव जिले में शादी से लौट रहे लोगों की कार हादसे का शिकार हो गई. क्रूजर अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और पलट गई. तीन महिलाओं की मौत हो गई. 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र की है जानकारी के अनुसार, सभी लोग क्रूजर में स्वर होकर कोंडागांव के भूमका डिगानार के पास शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. सोमवार रात करीब 10 बजे कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर खेत में पलट गई. दर्दनाक हादसे में कार सवार 3 महिला की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया.


पुलिया से निचे गिरी ट्रेलर



गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में कोयले से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिया से निचे जा गिरी. हर्राटोला मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद सीधे पुलिया के नीचे जा गिरी. हादसे में ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए.जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर कोरबा से कोयला लोड कर मध्यप्रदेश के जैतहरी पावर प्लांट की ओर जा रही थी. गौरेला-अनूपपुर मार्ग पर एक पुलिया पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गई, जिससे चालक और परिचालक घायल हो गए. घटना स्थल पर सड़क के दोनों ओर तीव्र मोड़ बने होने के कारण इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क को सीधा करने और मोड़ हटाने की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल किया.


बिलासपुर से बिहार जा रही कार खेत में पलटी


सरगुजा में चलती कार में लापरवाही बरतना ड्राइवर को भारी पड़ गया. बिलासपुर से बिहार जा रहे कार चालक को ड्राइविंग के समय अचानक नींद आ गई. सड़क से उतर कर कार खेत में पलट गई. 5 लोग घायल हुए हैं. घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है.जानकारी के मुताबिक, कार में 5 लोग बिलासपुर से बिहार जा रहे थे. नेशनल हाइवे 130 में कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसे में सभी लोगों को चोटें आई है. यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ.