Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोण्डागांव जिले की खबरें,25 जुलाई को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 208 पदों पर होगी भर्ती,शहर के मध्य स्थित शासकीय कार्यालयों को एक परिसर में करने की योजना, बफना में मक्का के अवैध भण्डरण एवं उड़द के अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

  कोण्डागांव  . असल बात news.   23 जुलाई 2025. जिले के शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यालय जिला रोज...

Also Read

 


कोण्डागांव  .

असल बात news.  

23 जुलाई 2025.

जिले के शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोण्डागांव द्वारा 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शासकीय लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 208 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए जिले सहित आसपास के जिलों के शिक्षित युवक-युवतियों को आमंत्रित किया गया है, जो निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने समस्त मूल दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न दस्तावेज़ लाना अनिवार्य है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ शामिल है। अधिक जानकारी के जिले के वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 

यह प्लेसमेंट कैंप जिले के युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में एक सशक्त कदम प्रदान करेगा और निजी क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खोलेगा।जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर उपस्थित होकर प्रत्यक्ष चयन प्रक्रिया में शामिल हों।

*अतिथि शिक्षकों के 40 पदों का वाक-इन-इन्टरव्यू निरस्त

 आदिवासी विकास सहायक आयुक्त कोण्डागांव से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कोण्डागांव अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के 40 पदों के लिए जिला स्तरीय समिति गठित कर साक्षात्कार (वाक-इन-इन्टरव्यू) का आयोजन किया गया था। जिसका वरियता सूची संस्था प्रमुखों द्वारा तैयार कर 15 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। किन्तु वरियता सूची में अनुभव के अंक दिये जाने में संस्था प्रमुखों के द्वारा विसंगतियां हुई है। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार (वाक-इन-इंटरव्यू) निरस्त किया गया है। 

*फरसगांव की बालिकाएं पीएटी की परीक्षा में हुई सफल

 कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना से मंगलवार को पीएटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कलेक्टर ने दोनों बालिकाओं की सराहना करते हुए पीएटी परीक्षा में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि पीएटी में सफल होने वाली दोनों बालिकाओं को जिला प्रशासन की ओर से आगे की पढाई के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत फरसगांव के सीईओ श्री रूपेन्द्र मरकाम उपस्थित थे।

जिले के फरसगाव विकासखंड के शंकरपुर के रहने वाली किसान परिवार की बेटी कुमारी भूमिका पात्र और कु. भूपेंद्री कश्यप ने पीएटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। भूमिका एवं भूपेन्द्री ने बताया कि वे दोनो किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं और खेती किसानी कार्य ही आजीविका का प्रमुख साधन है। उन्होंने बताया कि पढाई लिखाई को जारी रखने और परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों के साथ-साथ परिवारजनों का भी सहयोग रहा, जिसके बदौलत वे इस परीक्षा में सफल हो पाई।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर में कृषि संकाय से पढाई करने वाली ये दोनो बालिकाओं को विद्यालय में आधुनिक एवं जैविक खेती की तकनीकों को समझने में बहुत मदद मिली। यहां के प्राचार्य श्री सोमनाथ मरकाम के मार्गदर्शन में शिक्षक लेखराम कुजूर द्वारा विद्यालय में आधुनिक एवं जैविक खेती की विधि को विभिन्न फसलों की खेती कर प्रयोग करके दिखाया जाता है, जिससे विद्यार्थी खेती कार्य को बेहतर ढंग से समझ सकें। शिक्षक श्री कुजूर ने बताया कि प्रायोगिक फार्म में उत्पादित होने वाले ताजा हरी सब्जियों को संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में भेजा जाता है, जिससे वहां के बच्चों को मिड डे मिल में पौष्टिक सब्जियां मिलती है।




*कलेक्टर ने कोण्डागांव नगर के सुव्यवस्थित विकास हेतु कार्य योजना बनाने किया निरीक्षण

 कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज कोण्डागांव नगर के सुव्यस्थित विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर के मध्य स्थित शासकीय कार्यालयों को एकीकृत परिसर में स्थानांतरित करने और पुराने, जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कर नवीन भवन निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने नये एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों के संयुक्त भवन निर्माण हेतु भी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय उरांव, तहसीलदार, हाउसिंग बोर्ड तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



*मक्का के अवैध भण्डरण एवं उड़द के अवैध परिवहन पर हुई कार्यवाही

 कृषि उपज मंडी समिति कोण्डागांव क्षेत्रान्तर्गत मंडी समिति के अधिकारी सचिव श्री सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में निरीक्षण दल द्वारा वाहनों की सघन जांच निरीक्षण दौरान मक्का के अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 2025 को ग्राम मेघना (नवरंगपुर) निवासी श्री पदम बिंदाड़ी को ग्राम बफना में वाहन क्रमांक ओडी29 डी6133 में 60 बोरा उड़द का बगैर मंडी कागजात व दस्तावेज के परिवहन करते पाये जाने पर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के तहत् जप्ती अभिग्रहण की कार्यवाही की गयी। 

इसी प्रकार ग्राम मुडा़टिकरा (मुलमूला) में श्री बुधराम देवांगन के गोदाम का औचक निरीक्षण के दौरान बगैर मंडी पंजीयन के अवैधानिक तरिके से भण्डारित की गयी 834 बोरा कृषि उपज मक्का अनुमानित वजन 500 क्विंटल का जप्ती प्रकरण तैयार किया गया। 

उक्त प्रकरणों का मंडी अधिनियम 1972 को धारा 19(4) के तहत शासन द्वारा निर्धारित कुल मूल्य आधारित देय शुल्कों का पांच गुना मंडी फीस, कृषक कल्याण शुल्क, निराश्रित शुल्क तथा अधिनियम की धारा 53 के तहत प्रशमन समझौता शुल्क ली गई। जप्ती प्रकरण पर मंडी अधिनियमानुसार कार्यवाही करते हुए कुल 92 हजार 738 रूपए की राशि संबंधित व्यपारियों से वसूली गई। निरीक्षण दल में उप निरीक्षक श्री विरेन्द्र कुमार देवांगन, श्री हरिशचन्द्र बघेल, शंकर भोला मण्डावी, श्री चन्द्रकुमार देवांगन एवं श्री विजेन्द्र सिंह राजपूत शामिल थे।

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने बताया कि सत्र 2025-26 में अद्यतन की स्थिति में कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, जिसमें 3631 बोरा अनुमानित वजन 2172.20 क्विंटल कुल मूल्य 49 लाख 71 हजार 780 रूपए पर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 (4) प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर कुल राशि 3 लाख 47 हजार 852 रूपए की वसूली कर प्रकरण निराकृत की गई है। 


*मर्दापाल में साइबर क्राईम जागरूकता अभियान

*स्कूली बच्चों को दी गई पॉक्सो एक्ट और बाल अधिकार की जानकारी 




 कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार एवं श्री अवनी कुमार बिसवाल के मार्गदर्शन में जिले में  21 जुलाई से 25 जुलाई तक साइबर क्राईम जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मर्दापाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उससे संबंधित खतरों के प्रति सतर्क करना, साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आत्मरक्षा, बाल संरक्षण, गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट और बाल अधिकारों जैसे अत्यंत संवेदनशील और आवश्यक विषयों पर जानकारी देना था।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर सतर्कता, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, तथा बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण जैसे विषयों पर सरल और प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी गई, जहाँ विद्यार्थियों को बताया गया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, अनजान लिंक या व्यक्तियों से कैसे बचें, और किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में किससे और कैसे सहायता लें। इसके साथ ही स्वच्छता, पोषण और आत्मरक्षा पर भी उपयोगी सुझाव दिए गए, जिससे बच्चे ना सिर्फ तकनीकी रूप से सजग बनें बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी सशक्त हो सकें।

कार्यक्रम में पुलिस साइबर सेल से उप निरीक्षक श्री दिनेश डहरिया सहायक, कांस्टेबल साइबर एक्सपर्ट श्री मनीष बोस, टीआई श्री रविशंकर ध्रुव थाना मर्दापाल, महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन शक्ति से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती रीना सिंह ठाकुर, जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती माधुरी उसेण्डी तथा जेंडर विशेषज्ञ श्री उमेश कुमार मरापी उपस्थित रहे।