Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़  . असल बात news. देश में मानसून फिर से सक्रिय होता है और देश के कई हिस्सों के साथ छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज से भारी से भारी...

Also Read


छत्तीसगढ़  .

असल बात news.

देश में मानसून फिर से सक्रिय होता है और देश के कई हिस्सों के साथ छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज से भारी से भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में मानसून देर से आया है लेकिन जुलाई महीने में अभी तक यहां अच्छी बारिश हुई है.देश के कई हिस्सों में अभी बारिश नहीं हो रही है लेकिन यहां इतनी बारिश हो गई है कि कई डेम तक लबालब भर गए हैं. भारी से भारी बारिश का असर उड़ीसा और तेलंगाना तक में दिख सकता है.भारी बारिश से अंबिकापुर से लेकर बस्तर तक के प्रभावित होने की संभावना है. यह बारिश बड़ी-बड़ी बूंदों की बारिश होने वाली है.

राज्य के कई सारे क्षेत्र में आज दिन में धूप भी खिली, तो बहुत सारे क्षेत्र में रह रहकर बारिश भी होती रही. अब उमेश भरी गर्मी कम होती जा रही है.मौसम विभाग ने बताया है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है जिसके चलते भारी से बारिश बारिश होने की संभावना बन गई है. शाम ढलने के बाद से पूरे क्षेत्र में आसमान में काले बादल छा गए हैं और जानकारी के अनुसार कहीं-कहीं बारिश शुरू भी हो गई है.

............................

Extremely heavy falls very likely at isolated places over Odisha on 25th July.

 Isolated heavy rainfall very likely to continue over Madhya Pradesh, Vidarbha, Chhattisgarh, Odisha during 23rd-28th; 

Gangetic West Bengal, Bihar, Jharkhand during 24th-28th; Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim during 25th-27th July with

isolated very heavy rainfall over West Madhya Pradesh during 26th-28th; East Madhya Pradesh during 25th-28th; 

Vidarbha, Jharkhand during 25th-27th; Chhattisgarh, Odisha during 24th-26th; Gangetic West Bengal on 24th & 25th

July.

Light to moderate rainfall at most places accompanied with thunderstorm, lightning & gusty winds (speed reaching 30-40 

Kmph) likely over the region during next 7 days with moderate lightning over Bihar on 24th & 25th July.

...........................

 छत्तीसगढ़ में आज की तिथि में ऐसी है बारिश की स्थिति 




प्रदेश में अब तक 462.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 462.9 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 753.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 248.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 453.5 मि.मी., बलौदाबाजार में 445.6 मि.मी., गरियाबंद में 387.3 मि.मी., महासमुंद में 401.2 मि.मी. और धमतरी में 382.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 479.1 मि.मी., मुंगेली में 517.6 मि.मी., रायगढ़ मंे 582.9 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 609.7 मि.मी., कोरबा में 528.4 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 457.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 440.5 मि.मी., सक्ती में 550.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 390.3 मि.मी., कबीरधाम में 345.1 मि.मी., राजनांदगांव में 373.2 मि.मी., बालोद में 455.7 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 553.7 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 333.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 360.1 मि.मी., सूरजपुर में 572.4 मि.मी., जशपुर में 563.3 मि.मी., कोरिया में 538.3 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 498.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 566.6 मि.मी., कोंडागांव में 333.5 मि.मी., नारायणपुर में 378.3 मि.मी., बीजापुर में 562.7 मि.मी., सुकमा में 345.1 मि.मी., कांकेर में 423.3 मि.मी., दंतेवाड़ा में 445.9 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।