Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बांग्लादेशी दंपती मिलने पर बैज ने डबल इंजन सरकार पर कसा तंज, कहा- यह केंद्र और राज्य, दोनों की नाकामी है…

  रायपुर।   छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सियासत चरम पर है. रायपुर में संदिग्ध घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने केंद...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सियासत चरम पर है. रायपुर में संदिग्ध घुसपैठियों के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर बड़ा सवाल उठाया है. 11 साल से बीजेपी की सरकार केंद्र में काबिज होने के बाद बॉर्डर पार कर घुसपैठियों के छत्तीसगढ़ तक पहुंचने को बैज ने केंद्र और राज्य दोनों का फेलियर बताया है. वहीं प्रदेश में रेत माफिया के बढ़ते आतंक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार को घेरा है. प्रदेश में जंगलराज चलने की बात कहते हुए कहा कि सरकार का कोई लगाम नहीं है, क्योंकि सरकार के संरक्षण में ये राज कायम किया गया है.

वहीं बीते दिन रायगढ़ प्रशासन की ओर से मरीन ड्राइव बनाने अवैध अतिक्रमण हटाया गया था, जिसके पीड़ितों से बैज ने मुलाक़ात की थी. मुलाक़ात के बाद पीसीसी चीफ ने ग़रीबों के आवास छिनने के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. रायगढ़ डीसीसी को बैज ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिये हैं. इसके साथ ही भूपेश बघेल का प्रवक्ता बताने वाले अजय चंद्राकर के बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए फ्रस्ट्रेशन में आकर ऐसे बयान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं. भारतमाला घोटाला उजागर होने से फ्रस्ट्रेशन में हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे भी सवालों के घेरे में हैं, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.