Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल, मामले पर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर ,अधिकारी की पत्नी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

  अंबिकापुर। बलरामपुर में बटालियन में पदस्थ एक डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो बीते कुछ दि...

Also Read

 अंबिकापुर। बलरामपुर में बटालियन में पदस्थ एक डीएसपी की पत्नी का नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बैठकर जन्मदिन मनाने का वीडियो बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब वाहन चालक के खिलाफ तो FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नियमों की खुल्लम-खुल्ला अवहेलना करने वाली अधिकारी की पत्नी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?


क्या है मामला?

दरअसल, बलरामपुर बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे नीली बत्ती लगे XUV 700 के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा गया कि गाड़ी के दरवाजे, सनरूफ और डिक्की पर भी लोग बैठे हुए थे। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में परिवार के अन्य सदस्य भी दूसरे सरकारी वाहन में सवार होकर वाटरफॉल घूमने जाते दिख रहे हैं।


FIR सिर्फ चालक पर, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चुप्पी क्यों?

वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 BNS, 184 और 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक ने दरवाजे, सनरूफ और बोनट पर लोगों को बैठाकर वाहन चलाया, जिससे यह कृत्य लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वाहन का दुरुपयोग करने वाली DSP की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक सामने नहीं आई है।