पाटन,दुर्ग . असल बात news. नवप्रवेशी नन्हे-मुन्नों और नई क्लासेस में पहुंचने वाले बच्चों का हर जगह शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित स्व...
पाटन,दुर्ग .
असल बात news.
नवप्रवेशी नन्हे-मुन्नों और नई क्लासेस में पहुंचने वाले बच्चों का हर जगह शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित स्वागत किया जा रहा है अभिनंदन किया जा रहा है और उन्हें स्कूल जाने पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां के जामगांव आर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय में भी शाला प्रवेश उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रीमती रजनी विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई.उन्होंने बच्चों का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर वह कापी किताब भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू ने की.
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती रजनी विजय बघेल ने कहा कि हमें बच्चों को अच्छे संस्कार देना है, अनुशासन सिखाना है.शासकीय स्कूलों में बेहतर पढ़ाई हो रही है. बच्चों में लगन हो,धैर्य हो और पढ़ने की इच्छा शक्ति हो तथा माता-पिता उन्हें लगातार पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहें तो यहां से पढ़ कर भी बच्चे बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करते रहे हैं. शासकीय स्कूलों पढ़ने वाले ढेर सारे बच्चे आगे चलकर प्रशासनिक पदों पर पहुंचे हैं, तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल की है. सभी अतिथियों ने बच्चों का अभिनंदन और उत्साहवर्धन करते हुए पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में लालेश्वर साहू (पूर्व मंडल अध्यक्ष), कमलेश साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष), रामकुमार चंद्राकर (जनपद सदस्य), निर्मल जैन और नरेश केला (महाविद्यालय अध्यक्ष), रूपेंद्र शुक्ला (सरपंच) और मुकेश साहू (उपसरपंच) शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंगेश्वर साहू समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल थें।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना तथा आरती से हुआ। विद्यालय के बच्चों ने अतिथि स्वागत गीत और शाला प्रवेश उत्सव गीत की सुंदर प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के 10वीं और 12वीं कक्षा के 18 मेधावी विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नवप्रवेशी छात्रों (कक्षा 1, 6 और 9वीं) को पुस्तकों, पेन और टीका लगाकर शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर चेतना ठाकुर,तेजेंद्र पिपरिया, किशोर साहू, मनीष जैन, शैलेन्द्र मांडवी, रेणुका राठी, नंदनी साहू,संगीता डहरे, मेघनाथ सगरवंशी, सीताराम साहू सहित बड़ी संख्या में पालक, छात्र और शिक्षक उपस्थित थें। इस अवसर पर स्कूल परिसर में फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण भी किया गया.