असल बात न्यूज प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार बाजार चौक कुरूद थाना जामुल का मामला पुराना किराये के पैसे की बात को लकर कि...
असल बात न्यूज
प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बाजार चौक कुरूद थाना जामुल का मामला
पुराना किराये के पैसे की बात को लकर किया प्राणघात हमला
जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
आरोपी से धारदार हथियार चाकू जप्त
दुर्ग। शंकराचार्य अस्पताल से सूचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति चाकु लगने से उपचार हेतु भर्ती हुआ है। तस्दीकी हेतु थाना जामुल पुलिस शंकराचार्य अस्पताल पहुंचकर आहत/पीड़ित राहुल यादव निवासी नवीन चौक भाठापारा कुरूद का उपचार कराते मिला। डाक्टर साहब द्वारा मरीज बयान देने योग्य नहीं है बताने पर मौके पर आहत का भाई प्रार्थी प्रकाश यादव रिपोर्ट दर्ज कराया की पुराना किराये का पैसे की बात को लेकर अरूण निषाद अपने पास रखे धारदार हथियार चाकू निकालकर प्राणघात प्रहार कर दिया जिससे आहत/पीड़ित लहुलुहान हो गया। आरोपी आहत/पीड़ित को घायल कर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में ले कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश में जुट गई पता तलाश के दौरान आरोपी अरूण निषाद पिता राजू निषाद उम्र 22 साल निवास वंदना गैस के सामने भाठापारा कुरूद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए धारदार हथियार चाकू को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केसेन्द्र चैहान, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, चन्द्रभान यादव, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह, अतुल कुमार, खुमेश्वर ठाकुर का विशेष योगदान रहा।