Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पण्डरिया में बीज बोआई प्रशिक्षण एवं एक पेड़ मॉ के नाम योजना के तहत् , वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

कवर्धा,असल बात   वन परिक्षेत्र पण्डरिया पश्चिम के अंतर्गत कुमदूर परिसर ग्राम दामागढ़ में आज दिनांक 06.06.2025 को एक पेड़ मॉ के नाम योजनांतर...

Also Read

कवर्धा,असल बात




  वन परिक्षेत्र पण्डरिया पश्चिम के अंतर्गत कुमदूर परिसर ग्राम दामागढ़ में आज दिनांक 06.06.2025 को एक पेड़ मॉ के नाम योजनांतर्गत वृक्षारापेण कार्यक्रम संपन्न किया गया साथ ही वन परिक्षेत्र पण्डरिया पश्चिम के अधीनस्थ परिसर रक्षक, परिक्षेत्र सहायकों को बीज बोआई का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। 

  प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण में बीज बोआई के 4 मेथड के बारे में बताया गया जिसके अनुसार सबसे पहले ऐसे क्षेत्र का चुनाव किया जाये जहां वृक्षारोपण नहीं किया जा रहा तथा जहॉं पुनरोत्पादन नगण्य है। ए.एन.आर. क्षेत्र एवं मृदा जल संरक्षण कार्य के अंतर्गत कंटूर ट्रेंच किया जाता है वहां ट्रेंच के अंदर हल्की गुड़ाई कर बीज का बोआई करें अथवा ट्रेंच के दोनो सिरों पर 45बाई45 सेमी. मंे पूर्व में खोदी गयी ऋतुक्षरित मिट्टी भरकर अच्छी तरह दबा दें एवं उसे जमीन सतह से 5-10 सेमी. ऊंचाई तक भर दे। इस प्रकार भरी हुई मिट्टी पर बीज बोआई करने से अच्छे परिणाम आते हैं। ऐसे क्षेत्र जहां कंटूर ट्रेंच नहीं खोदा गया है, वहॉं 4बाई4 मी. के अंतराल पर किसी भी लंबाई चौड़ाई के 45 सेमी. गहरी ट्रेंच खोद ले एवं ऋतुक्षरण के पश्चात मिट्टी को पुनः भरकर अच्छी तरह दबा दें, इस पर बीज-बोआई किया जावे। लुज मिट्टी पर 3-5 सेमी. गहराई एवं 7-10 सेमी. की दूरी पर दो कतार में बीज का बोआई करे। प्रशिक्षण के दौरान महुआ, अर्जुन एवं करंज बीज की बोआई की गयी। प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपादित किया गया जिसमें नीम, अर्जुन जामुन आदि मिश्रित प्रजाति के लगभग 35 पौधा रोपण किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वन स्थायी समिति के सभापति एवं जनपद सदस्य श्री थानेश्वर जायसवाल, दमगढ़ सरपंच श्रीमती सवनी बाई धु्रव, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री परसराम यादव, श्री सुयशधर दीवान, उप वनमण्डलाधिकारी पण्डरिया, श्रीमती शिखा झा (प्रशिक्षु स.व.सं.), श्रीमती पल्लवी गंगबेर, परिक्षेत्र अधिकारी, पण्डरिया पश्चिम, श्री महेन्द्र कुमार जोशी, परिक्षेत्र अधिकारी पण्डरिया पूर्व, तकनीकी सहायक एवं क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज