Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ की फरियाद लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, आरोपी जल्द पकड़े नहीं ​गए तो होगा आंदोलन, गारमेट फैक्ट्री का काम अधूरा, निरीक्षण कर जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

 भिलाई,असल बात भिलाई। भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक से विशेष मुलाकात की। खुर्सीपार बापूनगर में जो घटना हुई ...

Also Read

 भिलाई,असल बात






भिलाई। भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक से विशेष मुलाकात की। खुर्सीपार बापूनगर में जो घटना हुई है। पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ की फरियाद लेकर देवेंद्र यादव भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी से मुलाकात की और बताया कि आज तक आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है।  लगातार परिवार पर पुलिस प्रशासन दबाव बना रही है। अगर जल्द से जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए और उचित कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगा। 


जनदर्शन में पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव


 इस मुलाकात में विधायक ने खुर्सीपार, टाउनशिप क्षेत्र और औद्योगिक इलाकों से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र की जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सात प्रमुख मुद्दों को प्रशासन के समक्ष रखा और शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कि छात्रों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रख कर बनाया गया डिजिटल लाइब्रेरी जहां ऑनलाइन क्लास, बैंक, रेलवे, यूपीएससी, पीएससी आदि की तैयारी करने के लिए बड़ी सुविधा दी गई है। लेकिन देख रेख के अभाव में ताला बंद होने की स्थिति आ गई है। इंटरनेट जैसी छोटी सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जारहा है। 

बॉक्स

जल्द पूरा करें गारमेंट फैक्ट्री 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सोमवार की सुबह शहर के विभिन्न विकास कार्यों का दौरा किया। निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे। इसी कड़ी में वे सुबह गारमेंट फैक्ट्री में निरीक्षण करने गए और जल्द से जल्द कार्य कंप्लीट करने की बात अधिकारियों से कही। विधायक देवेंद्र ने कहा कि अभी की सरकार कार्य को पूर्ण करना नहीं चाहती है। वह लगातार से इसके लिए प्रयासरत है, उन्होंने विधायक निधि से 50 लाख रुपए दिए थे, ताकि खुर्सीपार की महिलाओं को रोजगार मिल सकें, वे आत्मनिर्भर बन सकें। 

बॉक्स

प्रमुख बिंदु जिन पर चर्चा हुई:

1. ई-लाइब्रेरी की तालाबंदी पर चिंता:

वार्ड क्रमांक 45 खुर्सीपार में कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल-लाइब्रेरी फंड की कमी के चलते पिछले छह माह से बंद है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। विधायक यादव ने इसे तत्काल शुरू कराने की मांग की।


2. शिक्षा व्यवस्था पर फोकस:

सीवरेज प्रभावित परिवारों के बच्चों को स्कूल में प्राथमिकता से प्रवेश दिलाने हेतु श्री आत्मानंद स्कूल बालाजी नगर खुर्सीपार में विशेष व्यवस्था की जाए।

3. एनओसी की कमी से रुकी विकास योजनाएं:

टाउनशिप क्षेत्र में बीएसपी द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से विकास कार्यों में बाधा आ रही है। इस पर जल्द हल निकालने की जरूरत बताई।


4. खेल मैदानों का विकास:

शासन द्वारा बनाए गए खेल मैदानों को सक्रिय करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे बाउंड्रीवाल, मंच, बैठने की व्यवस्था आदि की मांग की। प्रस्तावित मैदानों में शामिल हैं। खुर्सीपार, नवीन कॉलेज ग्राउंड,कन्या विद्यालय बालाजी नगर। 

5. औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन:

नंदिनी रोड, ट्रांसपोर्ट रोड, बेतरतीब भारी वाहनों से जनता की सुरक्षा को खतरा। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की गई।

असल बात,न्यूज