Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर लापरवाह वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

असल बात न्यूज  यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर लापरवाह वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही जिले के प्रमुख 8 रे...

Also Read

असल बात न्यूज 

यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा सयुंक्त कार्यवाही कर लापरवाह वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

जिले के प्रमुख 8 रेलवे स्टेशन /बस स्टैंड एवं चौक में ई रिक्शा/ ऑटो चालकों तथा  दो पहिया में तीन सवारी, मोडीफाई सायलेंसर, नशे में वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर वाले वाहनो पर की गई कार्यवाही

रात्रि 06.00 बजे से 11.00 बजे तक अभियान चलाकर 264 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही

शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 5 चालको का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया

संदिग्ध वाहनो के डिग्गी को भी चेक किया गया

रूआबांधा मार्केट में नो पार्किग में वाहन खडा करने वाले 35 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई


दुर्ग। रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओ पर अकुंश लगाने हेतु दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिदिन विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही की जा रही है जिसमें कल दिनांक को यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा जिले के प्रमुख 08 स्थानों पर विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर 264 लापरवाह वाहन चालको पर कार्यवाही की गई एवं ई रिक्शा / ऑटो चालकों की लिस्टिंग किया गया।

रात्रि 06.00 बजे से 11.00 बजे तक यातायात पुलिस एवं थाना स्टॉफ के द्वारा विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले-25, बिना हेलमेट-36, तेज रफ्तार-11 बिना सिट बेल्ट-29 एवं शराब पीकर वाहन चालन करने वाले-5 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई साथ ही रूआबांधा क्षेत्र में नो पार्किग में वाहन खडा करने वाले 34 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चालन करने वाले  वाहन चालक का वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से 10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा गया है। संदिग्ध लगने वाले वाहन चालको के वाहन के डिग्गी की भी चेकिंग की गई। साथ ही प्रमुख रेलवे स्टेशन / बस स्टैंड में ई रिक्शा / ऑटो चालकों का सत्यापन हेतु नाम नंवर पता एवं अन्य जानकारी नोट किया गया।