असल बात न्यूज थाना नंदनी नगर पुलिस को ब्लैकमेल के प्रकरण में मिली सफलता आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम आया पुलिस के गिरफ्त मे वीडियो/मैसेज व...
असल बात न्यूज
थाना नंदनी नगर पुलिस को ब्लैकमेल के प्रकरण में मिली सफलता
आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम आया पुलिस के गिरफ्त मे
वीडियो/मैसेज वायरल करने के नाम पर डरा धमकाकर 2,00,000/- रुपए वसुले
दुर्ग। प्रार्थी थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग ने लिखित आवेदन पेश किया वर्ष 2009-2010 मे सिद्वार्थ नगर कोसा नाला भिलाई निवासी दामीनी सोनी से प्रार्थी की पहचान हुई थी जो आपस में बातचीत करते थे। वर्ष 2013-2014 मे दामीनी सोनी का विवाह हो गया था। वर्ष 2021 मे दामीनी ने फेस बुक मे प्रार्थी जितेन्द्र कुमार साहू को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था फिर मैसेज मे आरोपिया दामीनी सोनी ने प्रार्थी का मोबाईल नंबर मांगा व मोबाईल फोन व वाटसअप से बातचीत करने लगे व दोनो के बीच नजदीकीयां बढने लगी इसी दौरान दामिनी ने दोनो के बीच हुये बातचीत व मैसेज/चैटिंग, कॉल रिकार्ड आदि को अपने मोबाईल मे रख कर प्रार्थी द्वारा बात नही मानने पर गाली गलौज करती और धमकाती कि मैसेज / चैटिंग, कॉल रिकार्ड तथा वीडियो रिकार्ड सभी रिश्तेदार व पब्लिक में वायरल करने की धमकी एवं अलग से घर और हर महीने आधा पेंमेंट मांगने लगी जिससे प्रार्थी परेशान होकर दामिनी सोनी से मिलना जुलना और बातचीत बंद कर दिया था। दामिनी सोनी और उसका जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम प्रार्थी को धमकी देकर डरा धमका कर करीबन 2 लाख रूपये ले चुके थे। फिर भी दामिनी सोनी और चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम बार बार वीडियो वायरल करने उसे बर्बाद करने व देख लेने की धमकी देकर पैसो का मांग करते थे। शाम करीबन 07:00 बजे दामीनी सोनी अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम के साथ प्रार्थी के घर ग्राम पथरिया आकर पैसे की मांग कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके लिखित आवेदन पर थाना नंदिनी नगर मे अपराध कायम किया। विवेचना के दौरान आरोपी चिंटू उर्फ असलम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। एवं प्रकरण की अन्य आरोपीया दामिनी सोनी घटना के बाद से फरार है। जिसकी पता साजी किया जा रहा है।