असल बात न्यूज थाना उतई की कार्यवाही, सोने के आभुषण एवं मोबाईल चोर गिरफ्तार चोरी के 24 घण्टे के भीतर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार थाना उतई ...
असल बात न्यूज
थाना उतई की कार्यवाही, सोने के आभुषण एवं मोबाईल चोर गिरफ्तार
चोरी के 24 घण्टे के भीतर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
थाना उतई पुलिस द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों को नेवई से किया गया गिरफ्तार
चोरी के सोने के आभुषण एवं मोबाईल को बेंचने के लिए तलाश रहे थे ग्राहक
त्रिनयन एप एवं सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से पकड़े गये चोर
दुर्ग। प्रार्थी शशी कुमार उपाध्याय निवासी उमरपोटी थाना उतई ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके घर गृह प्रवेश एवं पूजा कार्यक्रम था जो सम्पन्न होने के बाद रात्रि में घर वाले मेहमान करीबन 01.00 बजे सो गए। सुबह 04.00 बजे प्रार्थी का भांजा उठा तो देखा कि घर का गेट खुला था घर के अंदर सामान चेक करने पर सोने के आभुषण एवं 03 नग मोबाईल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धर पकड़ के निर्देश दिये गये। निर्देश के परिपालन में उपरोक्त नकबजनी के आरोपियों की पता तलाश हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। एवं घटना स्थल तथा उमरपोटी व नेवई क्षेत्र में लगे करीबन 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिस पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम अमित पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष गौरव यादव उर्फ आसू पिता रामनेत यादव उम्र 19 वर्ष सुमीत पाल पिता गौतम पाल उम्र 27 वर्ष एवं एक अन्य अपचारी बालक सभी निवासी स्टेशन मरोदा एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर थाना नेवई जिला दुर्ग सलमान कुरैशी पिता गुलाब कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी आशा नगर राजनांदगांव का रहने वाला बताये जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को प्रार्थी के मकान से सोने के आभुषण एवं 03 नग मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये। चोरी गये उक्त मशरूका सोने के आभुषण गले का हार कीमती 2,00,000 रू. एवं 3 नग मोबाईल जुमला कीमती 3,17,000 रू. को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। सभी आरोपी एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक विपिन रंगारी, सहायक उप निरीक्षक नेमन सिंह साहू, प्र.आर. महेश देवांगन, आरक्षक दुष्यंत लहरे, राजीव दुबे एवं छगन साहू तथा एसीसीयू के सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. मेघराज चेलक, आर. अजय ढीमर, राजकुमार चन्द्रा, अश्वनी यदु, चित्रसेन साहू की सराहनीय भूमिका रही है।