Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महिला एवं बाल विकास विभाग अंतगर्त जिला पंचायत की स्थायी समिति की बैठक आयोजित, बाल विकास, बाल संरक्षण एवं महिला शसक्तीकरण के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

कवर्धा,असल बात कवर्धा,। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति श्रीमत...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा,। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल ने की। इस बैठक में समिति के सदस्य, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बाल विकास परियोजना, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शसक्तीकरण एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के , आईसीडीएस सेवाओं, योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित करने वाली मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत गम्भीर कुपोषित बच्चों की पहचान, उनके उपचार एवं देखरेख की विस्तृत जानकारी दी गई।

मिशन वात्सल्य के तहत अनाथ, परित्यक्त, विधवा, एकल व असहाय परिवारों के बच्चों की सुरक्षा एवं कल्याण संबंधी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक में किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी सेवाओं के क्रियान्वयन पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित सदस्यों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए  चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारीगण एवं सदस्यगण श्रीमती सुमित्रा विजय पटेल सभापति,  स्थायी समिति  जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती ललिता रूपसिंह धुर्वे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती पूर्णिमा मनीराम साहू जिला पंचायत सदस्य महिला एवं बाल विकास विभाग से श्री बृजेश सोनी परियोजना अधिकारी कुंडा, श्रीमती विवेका हैरिस परियोजना अधिकारी कवर्धा, श्रीमती कृतिका सिंह परियोजना अधिकारी दासरंगपुर, सुश्री श्रध्दा यादव परियोजना अधिकारी सहसपुर लोहारा, श्री नमन देशमुख परियोजना अधिकारी चिल्फी, सत्यनारायण राठौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री नितिका डड़सेना संरक्षण अधिकारी, श्रीमती उषा किरण केरकेट्टा अधीक्षक शासकीय बालगृह, श्रीमती सरोज शर्मा पर्यवेक्षक सुश्री क्रांति साहू संरक्षण अधिकारी, राजाराम चंद्रवंशी संरक्षण अधिकारी, श्रीमती विभा बक्शी विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, रितेश कुमार तम्बोली बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।

असल बात,न्यूज