दुर्ग. असल बात news. 5 जून. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नवनियुक्त कुलपति डॉ प्रोफेसर संजय तिवारी द्व...
दुर्ग.
असल बात news.
5 जून.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के नवनियुक्त कुलपति डॉ प्रोफेसर संजय तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण करते हुए उन्होंने बताया कि केवल वृक्ष लगाकर हमारा कर्तव्य समाप्त नहीं हो जाता , हमें उस लगाए पौधे को पेड़ बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए ।उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बताया कि आज आवश्यकता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिससे हमारी पृथ्वी रहने लायक बनी रहे, सर्वत्र हरियाली रहे।
आज आवश्यकता है कि हम कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।
कार्यक्रम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि प्रतिवर्ष हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें नाना प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जाता है। कार्यक्रम समन्वयक प्रो जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि 5 जून को हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत समस्त रासेयो इकाइयों में वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें स्वयं सेवकों को वृक्ष लगाने तथा पर्यावरण बचाने हेतु संकल्प कराया जाता है। इस अवसर पर हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के वित्त अधिकारी सुशील गजभिए, सहायक कुलसचिव राजेन्द्र चौहान, सहायक कुल सचिव हिमांशु शेखर मंडावी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।