कोण्डागांव . असल बात news. नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आड़काछेपड़ा वार्ड के अत्यंत पुराने एवं जर्जर नाली से घरों में गंदा पानी घुसने की खब...
कोण्डागांव .
असल बात news.
नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आड़काछेपड़ा वार्ड के अत्यंत पुराने एवं जर्जर नाली से घरों में गंदा पानी घुसने की खबर आई थी। कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने उक्त खबर पर संज्ञान लेते हुए वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिषद द्वारा गंदे नालियों की साफ-सफाई की गई, जिससे वार्डवासियों को राहत मिली है।
*आर.टी.ई. के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन 01 से 12 जुलाई तक
निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 अन्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए रिक्त सीट के विरुद्ध अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु वेब पोर्टल rte.cg.nic.in/ पर आवेदन किये जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की द्वितीय चरण की प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर.टी.आई के अंतर्गत नर्सरी हेतु 3 से 4 वर्ष, केजी-1 हेतु 4 से 5 वर्ष तथा कक्षा पहली हेतु 5 से 6.6 वर्ष तक के बच्चों को दूर्बल वर्ग अंतर्गत एसटी, एससी, ओबीसी तथा सामान्य वर्ग हो (बी.पी.एल. कार्ड धारी, एचआईवी पीड़ित परिवार) तथा असुविधा ग्रस्त वर्ग अंतर्गत एसटी, एससी (जाति प्रमाण पत्र) की पात्रता होनी चाहिए, वे किसी भी जनपद, विकासखण्ड कार्यालयों तथा च्वाईस सेंटर पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं वर्ग के अनुसार जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा के नीचे प्रमाण, सरकारी अस्पताल से प्रमाण पत्र एवं चाइल्ड वेलफेयर समिति की सूची में नाम शामिल है।
*हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नंबर प्लेट लगाने हेतु 26 जून को विशेष शिविर
जिले को नागरिकों की सुविधा हेतु जिले में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में 26 जून 2025 को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में कोण्डागांव जिले के पंजीकृत वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जाएगा।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु आवेदन के लिए लोगो को अपने साथ वाहन का आरसी कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ आना होगा एवं निर्धारित शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करने के पश्चात् नंबर प्लेट हेतु आवेदन किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन पश्चात् दिये गये समय पर कंपनी के फिटमेन्ट सेंन्टर में जाकर वाहन में नंबर प्लेट लगाया जा सकता है। साथ ही जिन लोगों के वाहन में मोबाईल नंबर अपटेड नहीं है उन वाहनों में मोबाईल नंबर अपटेड का भी कार्य जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है।
*घर बैठे भी ऐसे कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
सरकार द्वारा सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने हेतु अधिकृत पंजीकृत पोर्टल https://cgtransport.gov.in जारी किया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाईन एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु आवेदन किया जा सकता है।
उस साइट में जाकर अपनी सभी आवष्यक विवरण जैसे वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, पता, मोबाईल नंबर, और फ्यूल ऑप्शन आदि भरने के पश्चात् पंजीकृत मो. नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसके पश्चात् निर्धारित शुल्क भुगतान करने के पश्चात् एक रसीद मिलेगी, जैसे ही वाहन का हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तैयार हो जाएगी, मोबाइल पर उसका मैसेज आ जाएगा। इसके बाद अधीकृत डीलर के पास जाकर उसे लगवा सकेंगे।
*शासन द्वारा निर्धारित शुल्क
शासन द्वारा टू व्हीलर के लिए 365.80 रूपए, थ्री व्हीलर के लिए 427.16 रुपए, एलएमव्ही के लिए 656.08 रुपए और हैवी कॉमर्शियल वाहन के लिए 705.64 रुपए निर्धारित किया गया है।
*परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित
परिवहन सुविधा केन्द मार्गदर्शिका 2022 अनुसार जिला कोण्डागांव अंतर्गत 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ है। परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के अनुसार जिला कोण्डागांव में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है। जिसमें से 07 परिवहन सुविधा केन्द्र वर्तमान में संचालित हो रहे है।
जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव द्वारा शेष 05 परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु नवीन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इच्छुक अर्हताधारी आवेदक 200/ रूपए विहित शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 शाम 5ः30 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगें। उपरोक्त सूचना से संबंधित अर्हताएं, नियम एवं शर्तों की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा-रायपुर द्वारा जारी परिवहन सुविधा केन्द मार्गदर्शिका-2022 का अवलोकन कर सकते हैं।