बेमेतरा . असल बात न्यूज़. सेवा सहकारी समिति मर्या. हसदा के तत्वाधान में आज ग्राम हसदा में जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन एवं नवनियुक्त प...
बेमेतरा .
असल बात न्यूज़.
सेवा सहकारी समिति मर्या. हसदा के तत्वाधान में आज ग्राम हसदा में जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन एवं नवनियुक्त प्राधिकृत अध्यक्षों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल, अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व अध्यक्ष सहकारी बैंक दुर्ग श्री प्रीतपाल बेलचंदन उपस्थित रहे l
इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा –आज जब देश और राज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर है, ऐसे समय में सहकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। सहकारी समितियाँ किसानों की रीढ़ होती हैं। सरकार की योजनाएं तभी सफल होती हैं जब उसकी पहुँच अंतिम छोर के कृषक तक हो। इस दिशा में सेवा सहकारी समिति हसदा और अन्य समितियाँ सराहनीय कार्य कर रही हैं।”उन्होंने आगे कहा कि –हमारा प्रयास है कि हर ग्रामवासी को योजनाओं का समुचित लाभ मिले, चाहे वह बीज वितरण हो, खाद-उर्वरक हो या फसली ऋण। आने वाले समय में समितियों का डिजिटलीकरण, पारदर्शिता और किसानों की आर्थिक मजबूती हमारी प्राथमिकता रहेगी।सम्मेलन के दौरान विभिन्न सोसायटी अध्यक्षों, भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे एक पेड़ माँ के नाम अंतर्गत समस्त अतिथियों ने वृक्षारोपण किया l इस आयोजन में श्री नरेंद्र वर्मा, नथमल कोठारी, संध्या परगनिया, रेखा पोषण वर्मा (जनपद सदस्य), सूर्यकांत नायक (भिभौरी मंडल अध्यक्ष), नरेंद्र वर्मा (सरदा मंडल अध्यक्ष), नंदिनी पटेल (सोसायटी अध्यक्ष), डोमेन्द्र सिंह राजपूत (बेरला मंडल अध्यक्ष), यशवंत वर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष), बेमेतरा सोसायटी अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा, सोसायटी अध्यक्ष भागी साहू, गोवर्धन पटेल ,दुर्गेश वर्मा, भोजेंद्र वर्मा वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत हसदा, नेवनारा, देवादा व सांकरा के सोसायटी अध्यक्ष, सरपंचगण सहित अनेक गणमान्य नागरिक किसान बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश वर्मा (प्राधिकृत अध्यक्ष) एवं श्री देवलाल सिन्हा (प्रभारी समिति प्रबंधक) ने किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में हसदा, नेवनारा, देवादा एवं सांकरा क्षेत्र के कृषकजनों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।