असल बात, दुर्ग जनजाति वर्ग के व्यक्ति, समुदाय को शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्...
असल बात, दुर्ग
जनजाति वर्ग के व्यक्ति, समुदाय को शासन के महत्वपूर्ण योजनाओ से
लाभान्वित करने के उद्देश्य से "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" अंतर्गत
जिला दुर्ग में जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके
तहत् आज दिनांक 20.06.2025 को विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम सिरनाभांठा में शिविर
आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम के लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित रहे। 17 विभाग के
25 योजनाओ जैसे आधार कार्ड / आधार कार्ड अपडेट, नया आधार कार्ड बनाने, आयुष्मान
कार्ड, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, श्रमकार्ड बनाया गया ।
धरती आबा शिविर के माध्यम से योजनाओं से वंचित व्यक्ति का आवेदन प्राप्त
कर शिविर स्थल में लाभ प्रदाय किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीणो में हर्ष
का माहौल है।
शिविर में माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी, विधायक साजा माननीय
श्री ईश्वर साहू जी, पूर्व विधायक साजा माननीय श्री लाभचंद बाफना जी, जिला पंचायत
उपाध्यक्ष, श्री बजरंग दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, श्री हेमन्त कुमार
सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत
धमधा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
पृ. क्र. / 923 / आ.जा.क./ धरती आबा / 6 / 2025
असल बात,न्यूज