Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रॉबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक ट्रेडिंग कम्पनी एवं इंफीनॉक्स कैपिटल कंपनी में रकम दुगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

असल बात न्यूज  रॉबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक ट्रेडिंग कम्पनी एवं इंफीनॉक्स कैपिटल कंपनी में रकम दुगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने...

Also Read

असल बात न्यूज 

रॉबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक ट्रेडिंग कम्पनी एवं इंफीनॉक्स कैपिटल कंपनी में रकम दुगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले  एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा 13074966/- रू. का किया गया धोखाधड़ी 

गिरफ्तार आरोपी से एक एप्पल मोबाईल किया गया जप्त

अन्य आरोपी की पता तलाश जारी

                   

दुर्ग। प्रार्थी ज्ञान प्रकाश साहू  उम्र 37 वर्ष कोहका भिलाई चौकी स्मृति नगर थाना मे एक लिखित आवेदन दिया कि  प्रार्थी प्रापर्टी डीलर एवं प्राइवेट माइन्ड एवं मेमोरी ट्रेनिंग का काम करता है । उत्तम कुमार साहू जिससे उसकी पुरानी जान पहचान थी । वर्ष 2019 में उसे फैडरर्स कैफे वैशाली नगर में मिला उत्तम कुमार साहू के साथ निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल साथ में मिले और बताए कि इंफीनाक्स केपिटल एक ट्रेडिंग कंपनी है,  इसका संचालन उत्तम साहू, निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल के द्वारा किया जाता है इस कंपनी के द्वारा बहुत सारे करेंसी जैसे यूरो, डॉलर (USD), GBP/ USD (ग्रेट ब्रिटेन पाउंड), XAU ( गोल्ड) पेयर मे ट्रेडिंग करते है जिसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर हर महीने 10 से 20 पर्सेट का लाभ मिलता है यदि आप इस कंपनी के योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसमें अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। ये कंपनी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ट्रेडिंग करती है जिससे 10 से 20 पर्सेंट का लाभ प्रति माह मिलता है और उत्तम कुमार साहू के द्वारा प्रार्थी के मोबाईल  व्हाट्सऐप में एक लिंक भेजा तथा KYC updete करने कहा एवं कहा की खाते में राशि डॉलर में जमा करना होगा, इस पर प्रार्थी इंकार कर दिया तो उत्तम कुमार साहू के साथ निखिल चंद्राकार, पवन साहनी, उमेश पटेल ने मिलकर कहा की आप पैसे हमारे खाते में जमा कर दो हम आपको जो जमा राशि होगी उसे डबल करके देंगे, तब उसके द्वारा उत्तम कुमार साहू को  अपने HDFC बैंक स्मृति नगर ब्रांच के खाता से उत्तम कुमार साहू के विभिन्न बैंकों के खातों में अलग अलग तारीख में कुल 1 करोड़ 19 लख 29 हजार 43 रुपए एवं नगद 05 लाख रुपए, निखिल चंद्राकर को उसके बैंक के  खातों में कुल 58 लाख 27 हजार रू. ट्रांसफर किए। विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों  में 40000/-,  02.40 लाख 30000/-,  1.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए । पवन साहिनी के बैंक खाता एवं UPI के माध्यम से 27 लाख 15 हाजार 443 रुपए ट्रांसफर किया । उमेश पटेल को 08 लाख रुपए नगद दिया। इस प्रकार कुल 2 करोड़ 50 लाख 67 हजार 659 रुपए उसके द्वारा ट्रांसफर व नगद मिलकर दिए गए,  जिसमें से 1 करोड़ 22 लाख 47 हजार 693 रुपए अलग अलग किस्तों मे उसे वापस मिला। शेष रकम 1 करोड़ 30 लाख 74 हजार 986 रुपए की मांग करने पर रकम नहीं दिए । बार बार बोलने पर भी इन लोग 2022 में इंडियन काफी हाउस सुपेला में इसे बुलाए और बोले की इन्होंने छत्तीसगढ़ में रोजो ट्रेड Fx लिमिटेड कंपनी लांच किए है जिसका संचालक उत्तम कुमार साहू है और निखिल चंद्राकार पवन साहनी, उमेश पटेल ने बताया की वे इस कंपनी के उप संचालक है।  ये लोग आपस में मिलकर उसका पैसा डबल कर देंगे तब इसने कहा कि उसे डबल पैसा नहीं चाहिए, उसका पैसा वापस कर दो, तब उत्तम कुमार साहू ने इकरारनामा निष्पादित किया जिसमें उसने स्वयं स्वीकार किया है कि वह रोजो ट्रेड FX लिमिटेड कंपनी को छत्तीसगढ़ में लांच किया है, इसमें पैसा डबल कर के देगा परंतु आज दिनांक तक उत्तम कुमार साहू, निखिल चंद्राकर, पवन साहनी, उमेश पटेल के द्वारा मुझे 1 करोड़ 30 लाख 74 हजार 966 रुपए वापस नहीं किया गया। रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी कर  आरोपी निखिल चंद्राकार को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर  अपराध घटित करना स्वीकार किया गया  और बताया कि उसके साथी भी यही काम करते है। आरोपी से एक एप्पल का आई फोन 13 मोबाईल विधिवत जप्त किया गया है । आरोपी निखिल चन्द्राकर उम्र 37 वर्ष  प्रगति नगर,  नेवई को  गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा अन्य आरोपीगणों की पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।