रायपुर . असल बात news. मुख्यालय वन कर्मचारी अधिकारी संगठन के जागेश्वर भट्ट नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इस पद के ल...
रायपुर .
असल बात news.
मुख्यालय वन कर्मचारी अधिकारी संगठन के जागेश्वर भट्ट नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. जानकारी के अनुसार इस पद के लिए कुल चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें जागेश्वर भट्ट ने सर्वाधिक वोट हासिल कर जीत हासिल कर ली.
यह चुनाव,कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन मुख्यालय अरण्य भवन नवा रायपुर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद हेतु चार उमीदवार ने प्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया जिसमे श्री जागेश्वर भट्ट को सर्वाधिक 123 श्रीमती निशा यादव को 52 श्री प्रवीण कुमार सिंह को 20 तथा श्री अनीश कुटारे को 16 मत प्राप्त हुआ। अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में कुल 223 मतदाता में से 212 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निर्वाचन मंडल में श्रीमती रीना मैथ्यूज, श्री आनंद रविन्द्र, श्री ननकेश्वर, श्री हेमंत देशलहर, श्री राकेश पटेल शामिल रहे.श्री जागेश्वर भट्ट 71 मतों से विजय घोषित किये गए । शांति पूर्ण रूप से संपन्न इस चुनाव के लिए निर्वाचन मण्डल ने मतदाता का आभार व्यक्त किया।
कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अरण्य भवन में कर्मचारी अधिकारी के अध्यक्ष का चुनाव में विजय हुए श्री जागेश्वर भट्ट को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा ने बधाई दी है। उन्होंने श्री भट्ट को अपने दायित्वों के साथ कर्मचारी हित में कार्य करने हेतु अग्रिम बधाई दी है। नवा रायपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक श्री संतोष वर्मा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री भट्ट को बधाई देते हुए संगठन एवं फेडरेशन को मजबूती प्रदान करते हुए निरंतर कर्मचारी हित में कार्य करने का संदेश दिया है।