Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महिला से 36 लाख रुपए की ठगी, पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर ठगी गई महिला ने पंडित के खिलाफ की शिकायत , आरोपी गिरफ्तार

  दुर्ग.  जिले में पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर महिला से 36 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी महिला ने शातिर ठग पंडित के ख...

Also Read

 दुर्ग. जिले में पूजा-पाठ और ग्रह शांति के नाम पर महिला से 36 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी महिला ने शातिर ठग पंडित के खिलाफ सुपेला थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने रोहतक से कुलदीप महाराज को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. दरअसल पूरी घटना सुपेला के जुनवानी की है. पल्लवी जायसवाल नेहरू नगर के कालीबाड़ी में रोजाना पूजा पाठ, दर्शन के लिए जाती थी. कालीबाड़ी के पंडित को पल्लवी जयसवाल ने अपनी आर्थिक और शारीरिक समस्याएं बताई. समस्या सुनने के बाद पंडित ने कहा कि उनके परिचय में एक बड़े विद्वान पंडित है, जिनका नाम कुलदीप महाराज है, जो रोहतक के रहने वाले हैं. उनसे मिलने के बाद उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी. जनवरी 2023 में पल्लवी जायसवाल की कुलदीप महाराज से मुलाकात हुई और कुलदीप महाराज ने पल्लवी जायसवाल को बताया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं सभी समस्याओं का निराकरण विशेष पूजा पाठ और ग्रह शांति से हो जाएगा. इसके बाद पूजा पाठ में जो खर्च होगा वह दक्षिणा उन्हें देनी होगी. पीड़िता ने 18 जनवरी 2023 से लेकर 8 अप्रैल 2025 तक कुलदीप महाराज के अकाउंट के अलावा नगद और अन्य माध्यम से लगभग 36 लाख 66 हजार रुपए दिए थे. कुलदीप महाराज ने पल्लवी जायसवाल से कहा कि उसका जो निजी फ्लैट है वह भी गुरु जी को समर्पित कर देंगी तो उसकी तमाम समस्याओं से उसे मुक्ति मिल जाएगी. इसके बाद भी जब पल्लवी जायसवाल की समस्या समाप्त नहीं हुई तो उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. उन्होंने लिखित में सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने फौरन इसकी विवेचना शुरू की. सबूतों के आधार पर ठगी का मामला सही निकला और कुलदीप महाराज को रोहतक से गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई और न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया.