Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ा गया , दस्तावेज सुधार के लिए मांगे थे 25 हजार…

  मुंगेली।  राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मुंगेली जिले में आज एक और पटवार...

Also Read

 मुंगेली। राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में मुंगेली जिले में आज एक और पटवारी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी पाई है. पटवारी ने जमीन दस्तावेज में सुधार और नक्शा-खसरा उपलब्ध कराने के एवज में रकम मांगी थी. जानकारी के अनुसार, बोदरी नगर पंचायत निवासी टोप सिंह अनुरागी ने 30 मई को एसीबी बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम केसलीकला स्थित उसके और परिजनों की 1.43 एकड़ जमीन है. जमीन के रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार और दस्तावेज (नक्शा, खसरा, बी-1) देने के के लिए पटवारी उत्तम कुर्रे ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप योजना बनाई. योजना के तहत आज 10 जून को शिकायतकर्ता को पटवारी के पास रिश्वत की रकम देने भेजा गया. जैसे ही पटवारी ने मुंगेली के सुरी घाट स्थित अपने कार्यालय में रकम प्राप्त की, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों धरदबोचा. इसके साथ पटवारी के पास से रिश्वत की रकम बरामद की. दाऊपारा, मुंगेली निवासी पटवारी उत्तम कुर्रे के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करने के साथ उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.



एसीबी की जिले में चौथी बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में एसीबी की मुंगेली जिले में यह चौथी ट्रैप कार्रवाई है. इससे पहले प्राचार्य मालिक राम मेहर, बाबू हनी शर्मा, राजस्व निरीक्षक नरेश साहू और पटवारी सुशील जायसवाल व उसके सहायक, एएसआई राजा राम साहू व उसके सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़ा था. एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और किसी भी स्तर के भ्रष्ट अफसर को बख्शा नहीं जाएगा.