* आटो सवार व्यक्ति के जेब से नगदी रकम चोरी करने वाला शातिर चोर मोह. आसिक अंसारी गिरफ्तार * प्रार्थी को सामने सीट में बिठाकर सुनियोजि...
* आटो सवार व्यक्ति के जेब से नगदी रकम चोरी करने वाला शातिर चोर मोह. आसिक अंसारी गिरफ्तार
* प्रार्थी को सामने सीट में बिठाकर सुनियोजित तरीके से दिया था घटना को अंजाम
* आरोपी द्वारा आटो वाहन खराब होना बताकर धक्का देने के बहाने प्रार्थी को नीचे उतारकर हो गया था फरार
* प्रार्थी द्वारा अपने गांव से ट्रेक्टर का टायर खरीदने आया था रायपुर
* आरोपी के कब्जे से चोरी किये नगदी रकम 25,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो वाहन किया गया है जप्त
* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,15,000/- रूपये
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
कोहका भिलाई का एक आरोपी राजधानी रायपुर में चोरी के आरोप में पकड़ा गया है.आरोपी वहां ऑटो चला रहा था और पीड़ित को अपनी ऑटो में बिठा कर ले जा रहा था.रास्ते में आरोपी ने ऑटो खराब हो जाने का बहाना बनाया और पीड़ित को उतार कर दूसरे ऑटो से जाने में कह दिया. आरोपी चला गया तब पीड़ित को अपनी जेब देखने पर पता चला कि उसके पैसे चोरी हो गए हैं. आरोपी ड्राइवर ने पीड़ित को ऑटो में अपने सामने सीट पर बैठा लिया था. पीड़ित अपने गांव से ऑटो का टायर खरीदने राजधानी आया था. पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो आरोपी का पता चल गया और उसे चोरी के पैसे और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया गया है.ऑटो में आरोपी का एक साथी पीछे बैठा हुआ था जो कि उससे लगातार बातें करते चल रहा था.थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत की गई कार्यवाही की गई है. प्रकरण का एक आरोपी अभी फरार बताया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 31 मई की है.पीड़ित,अपने गांव से ट्रेक्टर का टायर लेने अपने जेब में 39,500/- रूपये नगदी रकम रखकर रायपुर आया था। टायर खरीदने घड़ी चौक से आटो क्रमांक सीजी 04 टी 6783 के सामने सीट मे बैठकर माता गैरेज पंडरी की ओर जा रहा था। आटो में एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था जो आटो चालक से बात करते हुए जा रहा था। कुछ समय बाद आटो खराब हो गई कहकर आक्सीजोन गार्डन के पास आटो को बंद किया और कुछ दूर तक आटो को धक्का लगवाया बाद में चालू नही होने पर वही उतार कर दूसरा आटो लेने बोलकर अपना आटो चालू कर भाग गया। प्रार्थी को शक होने पर जेब चेक किया तो पेंट के जेब में रखे 39,500/- रूपये नही था। उक्त रकम को आटो चालक के द्वारा चोरी कर भाग गया है।
चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेन्द सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मोह. आसिक अंसारी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी मोह. आसिक अंसारी के कब्जे से चोरी किये नगदी रकम में 25,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आटो वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। आरोपी द्वारा शेष रकम को अपने अन्य साथी को बंटवारा में देना बताया है। जिसका पता लगाया जा रहा है विवेचना जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी
*मोह. आसिक अंसारी पिता मोह. सलाम अंसारी उम्र 29 साल पता म.नं. 303, कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना सुपेला, चौकी स्मृतिनगर, जिला दुर्ग