Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बेमेतरा नगर पालिका में विकास की नई पहल,विधायक दीपेश साहू और विजय सिन्हा की उपस्थिति में विभिन्न विकाश कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

    विधायक दीपेश साहू ने कहा नगर के विकाश के लिए हम प्रतिबद्ध है  बेमेतरा  . असल बात news.   नगर पालिका बेमेतरा में विभिन्न विकाश कार्यों का...

Also Read

 




 

विधायक दीपेश साहू ने कहा नगर के विकाश के लिए हम प्रतिबद्ध है 


बेमेतरा  .

असल बात news.  

नगर पालिका बेमेतरा में विभिन्न विकाश कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन रखा गया था l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया l सर्वप्रथम विधायक दीपेश साहू ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर 25 .53 लाख लागत से बने पौनी पासरी योजना का लोकार्पण किया l तत्पश्चात 17.17 लाख के लागत से बनने वाले बाउंड्री वाल का भूमि पूजन किया l इसके अलावा  वार्ड क्रमांक 15 मे स्थित गार्डन का 37. 14 laakh रूपये का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन, दुर्गा मंदिर पास 4लाख 29 हजार की लागत से हाइ_मास्क लाइट स्थापना, गौरव पथ एवं वार्ड 06 मोहभ मोहभट्ठा रोड में 39.70 लाख की लागत से ट्यूबलर पोल स्थापना का भूमि पूजन एवं एवं लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ ll 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में बेमेतरा के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं,आज की भूमिपूजन का बहुत महत्व है यह नगर को विकास की नई दिशा प्रदान करेगा साथ ही विकास की दिशा में क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के नए सोपान गढ़ेगा।

 विधायक ने कहा भूमिपूजन कार्यक्रम से हमने बेमेतरा के विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत की है और साथ ही क्षेत्र के लोगों को उम्मीद दिलाता हूं कि इससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।उन्होंने कहा एक जनप्रतिनिधि की प्रतिबद्धता है जन विकास के कार्यों के प्रति सजग रहना और यहां बहुत से जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं सभी अपने अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति  प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेंगे।

विजय सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा नगर पालिका की विकास के लिए बहुत सी योजनाएं है जिसे विधायक दीपेश साहू के प्रयास से जरूर पूरा करेंगे ।नगर पालिका बेमेतरा ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की योजना बनाई है,जिनमें सड़क निर्माण,सौंदर्यीकरण,जल संचयन और स्वच्छता सुधार शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेमेतरा में विकास और प्रगति के लिए नए परियोजनाओं को लागू करना था। नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा मैं विधायक दीपेश साहू के प्रति हार्दिक आभारी हूं, जिन्होंने बेमेतरा नगर के विकास को प्राथमिकता में रखे हैं।

पार्षद निखिल साहू ने कहा सबसे पहले मैं आप सभी को पौनी-पासरी योजना के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। यह योजना निश्चित रूप से पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों के लिए सहारा बन सकती है, यदि इसका क्रियान्वयन ईमानदारी से हो।

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का “वोकल फॉर लोकल” का संदेश केवल भाषण नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा उपाध्यक्ष और अतिथि के रूप में नगर पालिका के सभापति पंचू साहू, विकास तंबोली, सुश्री नीतू कोठारी,गौरव साहू, पार्षद निखिल साहू, पार्षद सजनी यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष बेमेतरा दोहाई लाल वर्मा, भानु राम साहू ,शहर मंडल अध्यक्ष युगल किशोर देवांगन पूर्व शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू  धर्मेंद्र साहू यादव राम साहू समीर यादव कमलेश वर्मा राकेश वर्मा राजीव तम्बोली नूतन साहू एवं समस्त पार्षदगण सहित नगर पालिका सीएमओ कोमल सिँह ठाकुर अधिकारी कर्मचारी काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।