असल बात न्यूज दुर्ग पुलिस की कार्यवाही वृद्धा आश्रम(NGO) खोलने के नाम पर 25,00,000 रू ठगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार दुर्ग। प्रार्थी म...
असल बात न्यूज
दुर्ग पुलिस की कार्यवाही
वृद्धा आश्रम(NGO) खोलने के नाम पर 25,00,000 रू ठगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार
दुर्ग। प्रार्थी मनेन्द्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी एम प्रकाश कुमार निवासी गिद़दलूरी जिला प्रकाशम आन्ध्राप्रदेश के द्वारा वृद्धा आश्रम एवं एनजीओं खोलने पर 25 करोड रूपये मिलने का झांसा देकर एनजीओं व वृद्धा आश्रम खोलने के लिये प्रोसिंग शुल्क व रजिस्टेशन के नाम पर 25 लाख रू अलग अलग किस्तों में रकम लेकर ठगी करना बताने पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 301/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी एम प्रकाश कुमार सकुनत से लुक छिप रहा था पता तलाश की जा रही थी।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाष तिवारी के मार्गदर्षन मंे थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में आरोपी एम प्रकाष को पकडने टीम गठित कर आन्ध्राप्रदेष रवाना किया गया जहां से पूछताछ हेतु थाना लेेकर आया जो अपराध घटित करना स्वीकार करने व रकम को खर्च होना बताने पर आरोपी एम प्रकाष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बसंल ( प्रषिक्षु भापुसे), निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचन्द्र कंवर, प्रआर पूनम चंद, आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण, हेमषंकर साहू, छत्रपाल वर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।