Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


(संकल्प ) एक यु़द्ध नशें के विरूद्ध के तहत की गई कार्यवाही

असल बात न्यूज  (संकल्प ) एक यु़द्ध नशें के विरूद्ध के तहत की गई कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल  आरोपियों के कब्जे से 4.732 किलोग्...

Also Read

असल बात न्यूज 

(संकल्प ) एक यु़द्ध नशें के विरूद्ध के तहत की गई कार्यवाही

दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

आरोपियों के कब्जे से 4.732 किलोग्राम गांजा, एक जूपीटर वाहन व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज श्री रामगोपाल गर्ग, वरि. पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के मार्गदशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंद राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे संकल्प अभियान  एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालो खिलाफ कार्यवाही की जा रही है व संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी कि इसी क्रम में मुखबीर से सूचना मिला कि बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास के एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में टीम गठित कर तत्काल वरि. अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर  पहुंचे जहां एक व्यक्ति जूपीटर स्कुटी में खडा मिला जिसक नाम पूछने पर एम कामेश राव पिता कृष्णा राव उम्र 47 साल पता मौहारी मरोदा  का होना बताया, जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर विधीवत तलाशी लेने पर कामेश की स्कुटी के डिग्गी से 1.280 किग्रा. गांजा मिला। पूछताछ करने पर उक्त गांजा को मौहारी मरोदा निवासी प्रभुनाथ सिंह एवं यशोदा सिंह के घर लोकर बेचना बताने प्रभुनाथ सिंह के घर गये जहां प्रभुनाथ सकुंनत से फरार था, उनके घर की तलाशी लेने पर यशोदा सिंह के घर पर 3.452 किग्रा. गांजा मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। यशोदा सिंह से पूछताछ पर पति प्रभुनाथ सिंह द्वारा गांजा लाकर घर पर रखना एवं दोनो मिलकर बेचना बताये। आरोपीगणों को कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट अपराध का घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है एव नशे का अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगा।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राहुल बसंल (प्रशिक्षु भापुसे), उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचन्द्र कंवर, राजेश देवांगन, प्रआर हेमंत चंदेल, आर. हेमंत नेताम, लक्ष्मीनारायण यादव,महिला आरक्षक दीप्ती चन्द्राकर, कीर्ति साहू का सराहनीय योगदान रहा।