Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नंदनी कैनाल रोड पर सांसद विजय बघेल ने श्रेय लूटने की कोशिश करनेवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा,ऐसे लोगों को करना कुछ नहीं है बंदरनाच करने की आदत बना लिए हैं

नंदनी कैनाल रोड पर सांसद विजय बघेल ने श्रेय लूटने की कोशिश करनेवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा,ऐसे लोगों को करना कुछ नहीं है बंदरनाच करने की आद...

Also Read

नंदनी कैनाल रोड पर सांसद विजय बघेल ने श्रेय लूटने की कोशिश करनेवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा,ऐसे लोगों को करना कुछ नहीं है बंदरनाच करने की आदत बना लिए हैं

 भाजपा सरकार में जीरो टोलरेंस, महादेव सट्टा अवैध शराब की शिकायतों पर भी होगी कार्रवाई 

 भिलाई .

असल बात न्यूज़. 

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम करती है.यहां चाहे महादेव सट्टा हो,अवैध शराब की आपूर्ति की शिकायतें हो या दूसरे कोई भी अवैध कार्य अथवा भ्रष्टाचार का प्रकरण हो, सभी मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.चाहे कोई कितना भी बड़ा हो कार्रवाई से बच नहीं सकेगा.उन्होंने कहा कि इसी त्वरित कार्रवाई से आम जनता का भाजपा पर निरंतर विश्वास बना हुआ है.खुर्सीपार कैनाल रोड के चौड़ीकरण के बारे में उन्होंने कहा है कि इस रोड की 32 मीटर चौड़ाई पर्याप्त है.रोड बनाने के लिए किसी को बेघरबार करने से बचने की कोशिश की जानी चाहिए.विकास कार्यों की स्वीकृति का श्रेय लूटने की कोशिश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ऐसी आदत बन गई है.यह लोग सिर्फ ढकोसला करना जानते हैं. आम जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए.

सांसद विजय बघेल ने यहां मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उक्ताशय से की बातें कही है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार,जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.भ्रष्टाचार अवैध कार्यों से कहीं कोई बच नहीं सकता. जो भी अवैध कृत्य कर रहे हैं चाहे वह कोई भी जनप्रतिनिधि हो,बडा नेता हो विधायक हो,या सांसद या मंत्री हो हमारी सरकार किसी को नहीं बख्श रही है.महादेव सट्टा,अवैध शराब के सप्लाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में भी जो पकड़े जाएंगे,कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा चलने के संबंध में शिकायत आती है तो सरकार को उस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.

नंदिनी रोड के चौड़ीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ई ई से बातचीत की है. कैनाल रोड का 32 फिट तक चौड़ीकरण सफिशिएंट है. हम आवागमन की सुविधा के लिए सड़क का निर्माण करते हैं इससे ज्यादा लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए. जो वर्षों पूर्व से इसके किनारे रह रहे हैं,उनका कब्जा हटाने से मुआवजा भी देना पड़ता है जिसमें बड़ी राशि खर्च होती है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अभी इस निर्माण कार्य में शासन की प्रशासनिक स्वीकृति शेष है.आगे टेंडर की प्रक्रिया और नापजोख भी किया जाएगा.

उन्होंने तीखे शब्दों में कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कुछ लोग अनर्गल श्रेय लूटने का प्रयास कर रहे हैं.बंदरनाच कर रहे हैं. ऐसे लोगों को करना कुछ नहीं है बंदरनाच करने की आदत बना लिए हैं. सिर्फ ढकोसला  करना है. उन्होंने ऐसे लोगों पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि इस तरह के लोग कभी-कभी खुद समस्या पैदा करते हैं और कहीं से समस्या हल हो गई तो उसका श्रेय लूटने पहुंच जाते हैं.