Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुशासन समाधान शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, नया नबंर प्लेट, आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में अच्छा उत्साह

असल बात न्यूज  सुशासन समाधान शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, नया नबंर प्लेट, आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में अच्छा उत्साह भिलाईनग...

Also Read

असल बात न्यूज 

सुशासन समाधान शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, नया नबंर प्लेट, आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में अच्छा उत्साह


भिलाईनगर। समाधान शिविर वार्ड क्रं. 49 डोम शेड श्रीराम चौंक ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जिसमें वार्ड के नागरिक उपस्थित हुए। नागरिकों ने पूर्व में सुशासन समाधान शिविर में आवेदन किए थे। उस आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी आवेदकों को दी गई। शिविर में 3 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार, 6 कुपोषित बच्चों को सुपोषित किट वितरण किए। शिविर के दौरान नये ड्राईविंग लाइसेंस एवं 2019 के पूर्व गाड़ियों का नए नबंर प्लेट के लिए युवाओं का रूझान ज्यादा दिख रहा था। उन्हे इस बात की खुशी थी कि हमारा ड्राईविंग लाइसेंस बहुत आसानी से बन जा रहा है। मात्र आधार कार्ड या वोटर आई.डी. कार्ड, पेन कार्ड या दसवीं के मार्कशीट के आधार पर वह भी बहुत कम शुल्क में बन रहा है। मात्र लागत आवेदन शुल्क 100 रूपये कार व बाईक का। आनलाईन लाईसेस प्रिंट सेवा शुल्क 50 रूपया। दस्तावेज स्केनिंग एवं अपलोड हेतु 5 रूपये प्रति पेज, फार्म दस्तावेज प्रिंट आउट शुल्क 5 रूपये। परिवहन विभाग को देय शुल्क 205.90 रूपया। कार व बाईक के लिए 355.90 रूपया इस प्रकार कुल खर्च बाईक के लिए 450 एवं बाईक व कार के लिए 600 रूपये लग रहा था। 22 वर्षीय छात्र आशीष देशमुख ने बताया कि इसी कार्य के लिए हम एजेंट के पास जाते है तो 2500 से 3000 रूपये खर्चा आता है। हम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते है कि इतने सस्ते एवं आसानी से हम सबका ड्राइविंग लाईसेंस कम शुल्क में शुसाासन शिविर में बन जा रहा है। 

जोन क्रं. 4 शिवाजी नगर में शिविर के दौरान मांग एवं शिकायत से संबंधित कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका निराकरण करने जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। शिविर के दौरान 32 आधार कार्ड बने, 78 लोगो का स्वास्यथ परीक्षण हुआ, 16 लोगो का नया ड्राईविंग लाइसेंस बना। 8 लोागो का नया नबंर प्लेट लगा, 6 लोगो को नया राशन कार्ड जारी किए। शिविर के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, वार्ड पार्षद श्याम सुंदर राव, के जगदीश, शुभम झा, सरिता देवी, गिरजा बंछोर, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, अलिन सिंह, सहायक अभियंता प्रिया खैरवार, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी आदि उपस्थित रहे।

आगामी सुशासन तिहार 2025 शिविर शुक्रवार को जोन 5 के वार्ड क्रं. 65 सेक्टर 10 गुडडीचा मंच डोम शेड में रखा गया है। इसमें सम्मिलित वार्ड 57 सेक्टर 4 पूर्व, वार्ड 58 सेक्टर 4 पश्चिम, वार्ड 59 सेक्टर 5 पूर्व, वार्ड 60 सेक्टर 5 पश्चिम, वार्ड 61 सेक्टर 6 पूर्व, वार्ड 62 सेक्टर 6 मध्य, वार्ड 63 सेक्टर 6 पश्चिम, वार्ड 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10, वार्ड 65 सेक्टर 10, वार्ड 66 सेक्टर 07 पूर्व, वार्ड 67 सेक्टर 7 पश्चिम, वार्ड 68 सेक्टर 8, वार्ड 69 सेक्टर 9 हास्पिटल सेक्टर एवं वार्ड 70 शहीद कौशल वार्ड में रखा गया है। जहां वार्ड के नागरिक शिविर स्थल पर निर्धारित समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के अंदर जाकर अपने समस्या की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।