असल बात न्यूज कार से उतरकर किया गया मारपीट जान से मारने की दी गई धमकी जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठ कर किया गया अपहरण अपहरण के आरोपियों को कि...
असल बात न्यूज
कार से उतरकर किया गया मारपीट
जान से मारने की दी गई धमकी
जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बैठ कर किया गया अपहरण
अपहरण के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
11 आरोपियों को भेजा गया जेल
भिलाई। प्रार्थी राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने परिवार के साथ पुरानी बस्ती रायपुर रिश्तेदारी में गया था, वहां से वापस अपनी कार में अकोला होेते हुए वापस अपने गांव कपसदा जा रहा था कि ग्राम अकोला, रोड में गिट्टी रखा हुआ था जिससे कार को किनारे से निकालते समय अचानक मवेशी कार के सामने आकर टकरा गया, उसी समय मोटर सायकल में दो लड़़के आये और गाड़ी रूकवाकर बोलने लगे की गाड़ी ठीक से चलाने नहीं आता क्या इस पर प्रार्थी सुनकर अपने गाड़ी को आगे बढ़ाकर अपने गांव कपसदा सत्तु होटल के पास पहुंचा था उसी समय पीछे से ग्राम अकोला के बहुत से लोग आकर कार के सामने मोटर सायकल को खड़ी कर कार से उतारकर मारपीट करने लगे एवं प्रार्थी की पत्नि प्रणिता शर्मा का बाल पकड़़कर खींचने व लड़की के साथ भी मारपीट की कोशिश किये तथा एक राय होकर जान से मारने की धमकी देने लगे गौतम सेन और उसके साथी विक्की चक्रधारी और परशुराम साहू जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में बैठाकर ग्राम कपसदा से ग्राम अकोला अपहरण कर ले गए । रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कायम कर अन्वेषण में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम बनाकर कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, मुकेश साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू, राजकुमार नेताम सभी को ग्राम अकोला से अलग अलग स्थानों से हिरासत में लिया जाकर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जनक राम कुर्रे थाना प्रभारी कुम्हारी एवं थाना कुम्हारी पुलिस की भूमिका उल्लेखनी रही ।