असल बात न्यूज ऑपरेशन-सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बराती बस को किया गया जप्त बस का ड्रायवर भारी मात्रा में 431 एमजी शराब...
असल बात न्यूज
ऑपरेशन-सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बराती बस को किया गया जप्त
बस का ड्रायवर भारी मात्रा में 431 एमजी शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया
बस मालिक सें बारतियों के लिये लिए दूसरी बस एवं चालक की व्यवस्था करवाई गई
रात्रि को 8 वाहन चालको द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये जाने पर की गई कार्यवाही
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।
रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है ऐसी सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख मार्ग एवं ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कल रात्रि को महमरा मोड दुर्ग में उक्त कार्यवाही के दौरान एक बस का चालक जो कि राजनांदगांव से दुर्ग नयापारा बाराती लेकर आया था वापसी में रात्रि 8.00 बजे वाहन चालक के ड्रायवर को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक करने पर वाहन चालक 431 एमजी भारी मात्रा में शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया जिस यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वाहन की जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया और बरातियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए वाहन मालिक से संपर्क कर दूसरे बस एवं चालक से बरातियों को वापस भेजा गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कुल-8 शराबी वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।