असल बात न्यूज घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला मास्टर माईण्ड गिरफ्तार फरार आरोपी बजरंगी...
असल बात न्यूज
घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला मास्टर माईण्ड गिरफ्तार
फरार आरोपी बजरंगी उर्फ बजरंगी लाल सिंह को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया जेल
घटना के 3 आरोपियों एवं 8 अपचारी बालकों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
भिलाई। प्रार्थिया संजू तिवारी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कायम किया गया । घटना के आगजनी व दहशत फैलाने वाले 3 आरोपी एवं 8 अपचारी बालकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त घटना का मास्टर माइंड बजरंगी उर्फ बजरंगी लाल सिंह फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि का है. पहले के 2 अपराध में जेल जा चुका है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि मोतीलाल खुरसे आरक्षक सुर्या, का विशेष योगदान रहा।