असल बात न्यूज सशक्त ऐप की मदद से थाना पदमनाभपुर पुलिस को मिली वाहन चोरी के प्रकरण में सफलता मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे...
असल बात न्यूज
सशक्त ऐप की मदद से थाना पदमनाभपुर पुलिस को मिली वाहन चोरी के प्रकरण में सफलता
मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपीयों से कुल 2 मोटर सायकल वाहन को किया गया जप्त
दुर्ग। प्रार्थी देवेन्द्र कुमार दिल्लीवार पिता गौतम सिंह दिल्लीवार, उम्र-34 वर्ष, पता- ग्राम अछौटी, थाना अण्ड़ा, जिला दुर्ग, (छ.ग.) की मो.सा.- स्पेलेण्डर प्लस एवं प्रार्थी साकिर हुसैन पिता मोह. जाकिर हुसैन, उम्र-25 वर्ष, पता- रजा काॅलोनी केलाबाड़ी, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ.ग.) की मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के सामने से घटना दिनाॅक को चोरी कर ले गए थे, की प्रार्थीगणों की रिपोर्ट पर थाना पदमनाभपुर में अपराध कायम कर कायम कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई वाहन के पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी एवं चोरी गई वाहन का पता तलाश किया जा रहा था कि पोटिया शराब भट्टी दुर्ग के पास प्रकरण के आरोपी दिनेश देवार एवं विधि से संघर्षरत बालक राज मरकाम को पकड़ा गया, जिनके पास से प्रकरण में अपहृत मशरूका मो.सा.- स्पेलेण्डर प्लस एवं मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस मिला जिसे सशक्त एैप पर चेक किया गया जो चोरी का होना पाये जाने से आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ कर समक्ष गवाहन मेमोरेण्ड़म कथन लिया गया जो अपने अन्य 1 साथी प्रहलाद मरकाम उर्फ बोंडू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों से उपरोक्त मोटर सायकल जप्ती किया गया है तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जैल दुर्ग भेजा गया है। प्रकरण में 1 अन्य फरार आरोपी की पतासाजी एवं विवेचना जारी है। उक्त आरोपियों को सशक्त एैप के माध्यम से पकडा गया है।