असल बात न्यूज सुशासन तिहार में दर्ज शिकायत नाला के उपर तार जाली लगा किये गये अवैध कब्जे तथा शासकीय भूमि में झोपडी बना कर किये कब्जे को जे. ...
असल बात न्यूज
सुशासन तिहार में दर्ज शिकायत नाला के उपर तार जाली लगा किये गये अवैध कब्जे तथा शासकीय भूमि में झोपडी बना कर किये कब्जे को जे. सी. बी. से बेदखल किया गया
भिलाईनगर।सुशासन तिहार में दर्ज शिकायत नाला के उपर तार जाली लगा किये गये अवैध कब्जे तथा शासकीय भूमि में झोपडी बना कर किये कब्जे को जे. सी. बी. से बेदखल किया गया।
शासन की महत्वकांक्षी योजना सुशासन तिहार में वार्ड 23 धासीदास नगर हाऊसिंग बोर्ड बुद्ध विहार से सुर्य कुण्ड तक नाले के उपर वहा के रहवासियो द्वारा तार तथा लोहे की जाली लगा कर अवैध कब्जा किया गया था। जोन दो के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय के निर्देश पर तथा जोन आयुक्त यशा लहरे के अनुमोदन पश्चात नाले के उपर के अवैध कब्धारियो को नोटिस देकर पर्याप्त अवसर प्रदान करते हुए बुधवार को नाले के उपर किये अवैध कब्जे को जे. सी. बी. से हटाया गया। इसी प्रकार सुन्दर विहार कालोनी शिवधाम के पास कुरूद में शासकीय भूमि आम रास्ते को झोपडी बना कर बाधित किये जाने कि कलेक्टर जनदर्शन में दर्ज शिकायत के आधार पर झोपडी को ध्वस्त कर रास्ता खोला गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में नागरिक का भरपुर सहयोग रहा है।
कार्यवाही के दौरान पार्षद पियुष मिश्रा, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, तोडफोड प्रभारी हरिओम गुप्ता,अंजनी सिंह, वार्ड प्रभारी कृष्ण कुमार सुपैत, हरि ताम्रकार, कार्तिक, प्रतीक तिवारी,मंगल कुर्रे,राजेंद्र सिंह।